Air India Express pilot dies: एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक 28 साल के पायलट की कार्डियक अरेस्ट के चलते मौत हो गई है. पायलट की हाल ही में शादी हुई थी. बुधवार शाम को फ्लाइट से उतरते ही उनकी जान चली गई. यह घटना इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तब हुई जब पायलट श्रीनगर-दिल्ली फ्लाइट की लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर अन्य फॉर्मेलिटीज कर रहा था.
कंपनी ने जारी किया बयान
एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हमें एक मूल्यवान सहकर्मी को मेडिकल कंडीशन के कारण खोने का गहरा दुख है. इस गहरे दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.' प्रवक्ता ने आगे कहा, 'हम सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे इस समय गोपनीयता का सम्मान करें और अनावश्यक अटकलों से बचें, जबकि हम उचित प्रक्रिया में संबंधित अधिकारियों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
यह भी पढ़ें - Air India Express ने खत्म किया विवाद, 25 क्रू मेंबर्स का टर्मिनेशन लिया वापस, काम पर लौटेंगे कर्मचारी
हाल ही में पायलट की हुई थी शादी
मिली जानकारी के मुताबिक, पायलट का नाम अरमान है. उसकी उम्र 28 साल थी और हाल ही में उसकी शादी हुई थी. कर्मचारियों के मुताबिक, पायलट ने लैंडिंग के बाद कॉकपिट में उल्टी की और फिर एयरलाइन के डिस्पैच ऑफिस में कार्डियक अरेस्ट से उसकी मौत हो गई. पायलट के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि कार्डियक अरेस्ट आया किस वजह से था. कई बार विमान में एयर टर्बुलेंस की वजह से भी हार्ट अटैक आने की आशंका रहती है. हालांकि, सही कारणों का पता लगाने के लिए अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

एयर इंडिया एक्सप्रेस के 28 साल के पायलट की कार्डियक अरेस्ट से मौत, हाल ही में हुई थी शादी, श्रीनगर से दिल्ली फ्लाइट कराई थी लैंड