Rahul Gandhi US speech: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में पहुंचे. यहां उन्होंने भारत के चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. अमेरिका के बोस्टन में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर सवाल उठाए. उन्होंने रविवार शाम भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय चुनाव आयोग समझौता कर चुका है. इस सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है.
चुनाव आयोग पर क्या बोले राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'हमारे लिए यह बिल्कुल स्पष्ट है कि चुनाव आयोग ने समझौता कर लिया है और यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है. मैंने यह कई बार कहा है... महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में वयस्कों की संख्या से ज्यादा लोगों ने मतदान किया. चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक के मतदान के आंकड़े दिए और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया. ऐसा होना फिजिकली असंभव है. एक मतदाता को मतदान करने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और अगर आप गणित करें तो इसका मतलब है कि सुबह 2 बजे तक मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ... जब हमने उनसे वीडियोग्राफी के लिए कहा तो उन्होंने न केवल मना कर दिया बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया ताकि अब हम वीडियोग्राफी के लिए न कह सकें...'
यूजर्स ने जताई आपत्ति
राहुल गांधी के विदेशी जमीन पर भारत को लेकर दिए बयान पर सोशल मीडिया पर हलचल है. एक यूजर ने लिखा, 'विदेशों में जाकर भारत का अपमान करना राहुल गांधी की आदत है. अमेरिका में जाकर कह रहे हैं के महाराष्ट्र में हमें भाजपा से ज्यादा वोट मिले, लेकिन सरकार भाजपा की बनीं. इलेक्शन कमीशन कंप्रोमाइज़्ड है. सुधर ही नहीं सकते ये लोग.'
यह भी पढ़ें - 'UP में अपराधी बेखौफ', रामपुर रेपकांड पर भड़के राहुल गांधी, यूपी सरकार पर साधा निशाना
बीजेपी ने साधा निशाना
राहुल गांधी के बयान की बीजेपी ने भी निंदा की है. भाजपा के नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'राहुल गांधी विदेश जाकर संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं. यही उनकी पहचान बन गई है. ये यही दिखाता है कि कुछ लोग पीएम मोदी का विरोध करते-करते भारत के विरोध में उतर आए हैं और वो भी विदेश की धरती पर. पूरी दुनिया भारत की चुनाव आयोग और इसके प्रक्रिया की वाह-वाहवाही कर रही है और ऐसे समय पर भारत के खिलाफ और भारत की बदनामी की सुपारी लेने का काम राहुल गांधी और उनके इकोसिस्टम ने किया है. जब आप चुनाव जीतो तो चुनाव आयोग ठीक, लेकिन जब आप हार जाओ तो चुनाव आयोग पर आरोप लगा दो. ये लोग अपने आपको बचाने के लिए चुनाव आयोग पर निशाना करते हैं.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

अमेरिका पहुंचकर राहुल गांधी ने भारत के चुनाव आयोग पर साधा निशाना, यूजर्स बोले-'अपमान करना इनकी आदत', BJP ने कही बड़ी बात