आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर एक और बड़ा झटका लगा है. मदर डेयरी के बाद अब अमूल (Amul Milk Price Hike) ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. Amul ने 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. दूध के नए रेट 1 मई से लागू हो जाएंगे. कंपनी ने कहा कि जून 2024 के बाद से दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. इससे पहले मंगलवार को मदर डेयरी ने प्रति लीटर दूध पर 2 रुपये की बढ़ोतरी कर थी.

अमूल भैंस का दूध, स्टैंडर्ड दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल और कई वैरायटी में दूध बेचता है. अमूल के नए रेट के मुताबिक, अमूल बफैलो (भैंस का दूध) 500 मि.ली. दूध अब 37 रुपये में मिलेगा. अभी तक 36 रुपये में बेचा जा रहा था. अगर 1 लीटर पैक में खरीदेंगे तो 71 की जगह पर 73 रुपये मिलेगा. अमूल के मुताबिक, यह बढ़ोतरी अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में 3-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाती है. 

Amul Milk New Rates: जानें अमूल दूध के नए रेट

  • अमूल स्टैंडर्ड दूध 500 मि.ली- 37 रुपये (पहले 36 रुपये)
  • अमूल बफैलो दूध 500 मि.ली- 31 रुपये (पहले 30 रुपये)
  • अमूल बफैलो दूध 1 लीटर- 73 रुपये (पहले 71 रुपये)
  • अमूल गोल्ड दूध 500 मि.ली.- 34 रुपये (पहले 33 रुपये)
  • अमूल गोल्ड 1 लीटर- 67 रुपये (पहले 65 रुपये)
  • अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध 500 मि.ली.- 25 रुपये (पहले 24 रुपये)
  • अमूल चाय स्पेशल दूध 500 मि.ली.- 32 रुपये (पहले 31 रुपये)
  • अमूल ताजा दूध 1 लीटर- 55 रुपये (पहले 53 रुपये)

मदर डेयरी ने भी ऐसे ही बढ़ाए दाम

इससे पहले मदर डेयरी ने भी अपने दूध के दाम ऐसे ही बढ़ाए थे.दिल्ली-NCR में Mother Dairy का एक लीटर दूध जो 54 रुपये मिल रहा था वो अब 56 रुपये प्रति लीटर हो गया है. टोंड मिल्क का पाउच भी 56 रुपये के बजाय 57 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा. इसी तरह फुल क्रीम दूध की कीमत भी 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Amul hikes milk price by two rupees per litre New rates will be applicable from 1 May 20225
Short Title
मदर डेयरी के बाद अब Amul का दूध हुआ महंगा... 1 मई से बढ़ जाएंगे इतने दाम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amul Milk
Date updated
Date published
Home Title

Milk Price Hike: मदर डेयरी के बाद अब Amul का दूध हुआ महंगा... 1 मई से बढ़ जाएंगे इतने दाम

Word Count
354
Author Type
Author