Ayushman Bharat scheme Delhi: दिल्ली वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है. एक लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में आज आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी गई. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को दिल्ली में लागू करने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो गए हैं. इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हो रहा और इससे किन्हें लाभ मिलेगा, आइए जानें सारी जानकारी. 

रजिस्ट्रेशन कब?

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि हम खोखले वादे और झूठे प्रचार नहीं करते. आज दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच आयुष्मान भारत योजना को लेकर एमओयू साइन हो गया. हम 10 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर देंगे. जल्दी ही जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. 

किसे मिलेगा लाभ

  • केंद्रीय स्वास्थ सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि ये करार स्वस्थ भारत, विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करेगा. पश्चिम बंगाल को छोड़कर अब सभी राज्य आयुष्मान भारत योजना के दायरे में आ गए हैं.  ये समझौता यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के लक्ष्य को पूरा करेगा. दिल्ली की आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ट्रांसजेंडर सबको आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा.
  • इस सुविधा के तहत पंजीकृत व्यक्ति दिल्ली सहित देशभर के निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे.
  • सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस योजना से 1961 चिकित्सा बीमारी का इलाज करवा सकता है. 30957 देशभर के अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं. 2 लाख 35 हजार को पहले चरण में लाभ मिलेगा. 
  • जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों के पास अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड है, उन्हीं के कार्ड पहले बनाए जाएंगे. इसके बाद बीपीएल कार्डधारकों के नंबर आएंगे.  माना जा रहा है कि शुरुआत में एक लाख अंत्योदय कार्डधारकों को इस योजना का लाभ होने वाला है.
  • इस योजना के तहत निर्धारित इलाज के खर्च का 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत दिल्ली सरकार वहन करेगी. बता दें, दिल्ली आयुष्मान भारत योजना लागू करने वाला 35वां राज्य बन गया है.

यह भी पढ़ें - Ayushman Bharat Scheme: दोगुने होंगे आयुष्मान भारत स्कीम के लाभार्थी, 10 लाख तक का होगा इंश्योरेंस कवर, पढ़ें पूरी बात 


 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Ayushman Bharat scheme implemented in Delhi when will the registration take place and who will get the benefit know all the information in 5 points
Short Title
दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, रजिस्ट्रेशन कब और किन्हें मिलेगा फायदा,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आयुष्मान
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, रजिस्ट्रेशन कब और किन्हें मिलेगा फायदा, 5 पाइंट्स में जानें सारी जानकारी

Word Count
369
Author Type
Author