उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से गुरुवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई. नगर कोतवाली क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी के बेटे शत्रोहन द्विवेदी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शत्रोहन का शव जंगल में बांध के पास मिला. पुजारी का आरोप है कि कुछ लोग उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे. उसके बाद से वह गायब था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को नगर के खलवा मोहल्ले में स्थित मंदिर के पुजारी ने शिकायत दी कि उसका 25 वर्षीय बेटा शत्रोहन द्विवेदी पिछले गायब है. आखिरी बार उसे कुछ लोग अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले जाते दिखे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो जंगल में दीपवा बाग बांध के पास शत्रोहन का शव मिला.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया. शव पर गोली मारे जाने के निशान पाए गए हैं. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
उन्होने बताया कि परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम बनाई गई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा की युवक की हत्या कब और कैसे की गई थी. हालांकि उसके शरीर पर गोली के निशान हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
UP News: बलरामपुर में पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या, बाइक पर बैठाकर ले गए थे बदमाश