मध्य प्रदेश (Bhopal) के भोपाल में कुख्यात अजमेर एमएमएस कांड जैसा केस सामने आया है. यहां हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने और फिर उनका रेप (Bhopal Hindu Girls Rape Case) कर वीडिया बनाकर ब्लैकमेल करने वाले एक गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. तीनों आरोपियों के फोन से कई लड़कियों के ऐसे वीडियो मिले हैं और जांच टीम को शक है कि पूरी जांच के बाद यह संख्या और भी बढ़ सकती है. मंगलवार को आरोपियों को जब कोर्ट परिसर में पेश किया गया, तो नाराज लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. वकीलों ने तीनों आरोपियों की जमकर पिटाई कर दी और उनके कपड़े भी फाड़ दिए. पुलिस किसी तरह से भीड़ से बचाकर ले गई और फिर उनकी पेशी हो सकी.
कोर्ट ने 2 मई तक के लिए तीनों को रिमांड पर भेजा
भोपाल कोर्ट परिसर में तीनों आरोपियों को पुलिस पेशी के लिए लाई थी. इसी दौरान वकीलों ने भारत माता की जय के नारे लगाना शुरू कर दिया और तीनों की धुनाई करने लगे. पुलिस के लिए स्थिति कंट्रोल में लाना बेहद मुश्किल हो गया और आखिरकार 3 घंटे की मशक्कत के बाद क्विक एक्शन फोर्स पहुंच सकी और तीनों आरोपियों को सुरक्षा घेरा बनाकर निकालकर ले जा सकी. कोर्ट ने तीनों को 1 मई तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है. इससे पहले सोमवार को तीनों की पुलिस ने परेड कराई थी और इस दौरान भी आम लोगों का गुस्सा उन पर फूटा था. कोर्ट परिसर में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसे लोग समाज के नाम पर कलंक है. इस घटना की वजह से पूरे शहर और प्रदेश में आक्रोश का माहौल है.
यह भी पढ़ें: MP News: पाकिस्तानी पिता-भारतीय मां और 9 बच्चे, पाक के लोगों को ढूंढने के अभियान में सामने आया अनोखा केस
भोपाल हिंदू लड़कियों से रेप केस का पूरा मामला क्या है?
भोपाल के बागसेवनिया पुलिस थाने में 18 अप्रैल, 2025 को एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता का कहना है कि फरहान अली उर्फ फराज ने 2 साल पहले पहचान छुपाकर उससे दोस्ती की थी. उस वक्त वह नाबालिग थी. इसके बाद उसने और उसके दोस्तों साहिल और साद ने कई बार रेप किया फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे. पुलिस ने तीनों के फोन से कई लड़कियों के ऐसे वीडियो बरामद किए हैं. पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि तीनों आरोपी किसी गैंग के लिए काम कर रहे थे और इसका लव जिहाद जैसा कोई नेटवर्क तो नहीं है.
यह भी पढ़ें: नेत्रहीन बेटे की आंखें बनकर मां ने क्रैक करा दी UPSC, इस IAS की कहानी जानकर भर आएगा दिल
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

आरोपियों की कोर्ट परिसर में की धुनाई
भोपाल में हिंदू लड़कियों से रेप करने वाले गैंग पर फूटा लोगों का गुस्सा, वकीलों ने कोर्ट परिसर में कर दी धुनाई