Former DGP murder case: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या ने सभी को हैरान कर दिया है. ओम प्रकाश की लाश बेंगलुरु में उनके घर में बीते रविवार मिली थी. दोपहर में उनका उनकी पत्नी पल्लवी से झगड़ा हुआ था. इस लड़ाई में डीजीपी की पत्नी ने कथित रूप से उनके ऊपर मिर्ची पाउडर फेंका, बांधा और फिर चाकू से शरीर को गोद दिया. सूत्रों के मुताबिक, 68 साल के पुलिस प्रमुख पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया था.
हत्या के बाद सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी ने एक अन्य पुलिस अधिकारी की पत्नी को फोन किया और कहा कि उसने अपने पति की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ओम प्रकाश की पत्नी और उनकी बेटी को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने मां-बेटी से 12 घंटे तक पूछताछ की. हालांकि, पल्लवी का दावा है कि पहले तो प्रकाश ने उन्हें मारने की कोशिश की थी और किसी तरह वह अपनी जान बचा पाई.
संपत्ति को लेकर लड़ाई
NDTV पर छपी खबर के मुताबिक, पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच जमीन-जायदाद को लेकर विवाद हुआ था. ओम प्रकाश ने संपत्ति अपने एक रिश्तेदार को दे दी थी, जिसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में पत्नी पर आरोप है कि उसने ओम प्रकाश के पेट और सीने पर चाकू से हमले किए गए. पुलिस जांच कर रही है कि क्या उनकी बेटी भी इस घटना में शामिल थी. बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले पर जांच अभी जारी है.
यह भी पढ़ें - Karnataka DGP Murder: कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या, घर में मिली खून से लथपथ लाश, पत्नी पर शक
कौन थे पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश?
ओम प्रकाश बीते 20 अप्रैल को बेंगलुरु में अपने घर में मृत पाए गए थे. पुलिस को इस बारे में सुबह 4 बजे सूचना मिली. बता दें, ओम प्रकाश 1981 बैच के आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी थे. उन्हें मार्च 2015 में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर नियुक्त किया गया था इससे पहले वे अग्निशमन, आपातकालीन सेवाओं और होम गार्ड विभाग के प्रमुख के तौर पर भी काम कर चुके थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पूर्व DGP हत्या मामले में बड़ा खुलासा, पत्नी ने मिर्च पाउडर डाला, बांधा और फिर चाकू से कत्ल, मामूली झगड़ा बना मौत की वजह