Bihar Crime News: बिहार के बेतिया स्थित पुलिस लाइन में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना ने पूरे पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया. सिकटा थाने से हाल ही में ट्रांसफर होकर आए दो सिपाही, सोनू कुमार और सर्वजीत कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद गुस्से में आकर सर्वजीत ने अपनी सर्विस राइफल निकाल ली और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, फायरिंग इतनी तेजी से हुई कि सोनू कुमार को संभलने का मौका तक नहीं मिला. उसे 10 से ज्यादा गोलियां लगीं और वह मौके पर ही गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई. अन्य जवानों ने तुरंत सर्वजीत को काबू में किया और फिर उसे हिरासत में ले लिया.
जांच में क्या सामने आया?
घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी हर किशोर राय और एसपी मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि दोनों जवानों के बीच पुराना विवाद चल रहा था. कुछ पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक सोनू कुमार और सर्वजीत की पत्नी के बीच नजदीकी रिश्ते को लेकर तनाव था. हालांकि पुलिस ने इस एंगल पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. डीआईजी राय ने बताया कि जांच हर पहलू से की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी जवान से पूछताछ की जा रही है और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
स्थिति अब क्या है?
इस दर्दनाक घटना के बाद बेतिया पुलिस लाइन में मातम का माहौल है. साथी की ऐसी निर्मम हत्या से जवानों के बीच डर और अविश्वास का माहौल बन गया है. उच्च अधिकारियों ने जवानों की काउंसलिंग कराने की बात कही है ताकि मानसिक तनाव को कम किया जा सके. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने घटना की न्यायिक जांच कराने की सिफारिश भी की है, जिससे सच्चाई सामने आ सके और दोषी को कड़ी सजा मिल सके.फिलहाल एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में जांच जारी है और जल्द ही घटना के पीछे की असली वजह सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

बेतिया पुलिस लाइन में खाकी हुई शर्मसार, जवान ने अपने साथी को मारी ताबड़तोड़ 10 से ज्यादा गोलियां