बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने वाले हैं. इंडिया अलायंस और एनडीए (NDA) दोनों ही गठबंधन अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं. नीतीश कुमार के स्वास्थ्य और एंटी इंनकंबेंसी मुद्दे को देखते हुए आरजेडी और तेजस्वी यादव सत्ता में वापसी का इसे सुनहरा मौका मान रहे हैं. चुनाव तारीखों का ऐलान होने से पहले ही दोनों प्रमुख गठबंधन अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. मंगलवार को दिल्ली में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मीटिंग में केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के कुछ और नेता भी मौजूद रहे हैं. मीटिंग के बाद तेजस्वी से जब मीडिया ने सीएम फेस के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि आप लोग चिंता मत करिए. समय आने पर मिल बैठकर सब तय किया जाएगा.

17 अप्रैल को पटना में होगी चुनाव को लेकर अहम बैठक 

तेजस्वी यादव ने मीटिंग में किन मुद्दों पर चर्चा की गई, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि काफी पॉजिटिव मीटिंग हुई है और पटना में 17 अप्रैल को हम लोग फिर बैठने वाले हैं. चुनाव से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने इंडिया गठबंधन के एकजुट होने और मजबूती से चुनाव में उतरने की बात जरूर दोहराई. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि आज हमारे प्रदेश से सबसे ज्यादा पलायन हो रहा है. बिहार के साथ केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. हम पूरी मजबूती के साथ भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ चुनाव में उतरेंगे.


यह भी पढ़ें: कौन हैं ट्यूलिप सिद्दीक? बांग्लादेश ने निकाला फरमान, शेख हसीना से है खास कनेक्शन  


कांग्रेस और RJD के बीच चल रही तकरार थमेगी? 

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने इंडिया अलायंस के एकजुट होने की बात कही है. हालांकि, पिछले कुछ  महीनों से कांग्रेस और आरजेडी के बीच खींचतान के दावे भी किए जा रहे हैं. कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार की पलायन रोको नौकरी दो यात्रा और बिहार में सक्रियता बढ़ाने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या कन्हैया और तेजस्वी एक दूसरे के आमने सामने होंगे. हालांकि, फिलहाल इंडिया गठबंधन के सभी दल एकजुट होने की ही बात दोहरा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: Delhi Metro में आपका स्वागत है! आंटी और लड़की ने जमकर किया हंगामा, लोग बोले- पॉपकॉर्न होता तो फुल एंटरटेनमेंट पैक होता, देखें Video  


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Bihar Election 2025 Important meeting of Mahagathbandhan before Bihar chunav Tejashwi Yadav meets Rahul gandhi Kharge congress rjd
Short Title
बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की अहम बैठक, राहुल और खरगे के साथ तेजस्वी यादव की
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tejashwi yadav meeting with rahul gandhi and kharge
Caption

राहुल गांधी और खरगे से तेजस्वी यादव की मुलाकात

Date updated
Date published
Home Title

बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की अहम बैठक, राहुल और खरगे के साथ तेजस्वी यादव की मीटिंग
 

Word Count
459
Author Type
Author