INDIA Alliance Meeting: बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में आज पटना में महागठबंधन की एक बड़ी और अहम बैठक आयोजित की जा रही है.यह बैठक दोपहर 2 बजे आरजेडी कार्यालय में होगी. इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा है क्योंकि इसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बैठक के दौरान एक और चर्चा पशुपति कुमार पारस को लेकर भी हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि उन्हें भी गठबंधन में शामिल करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.
सबसे अहम मुद्दा सीटों का बंटवारा
महागठबंधन में शामिल आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (एमएल) और वीआईपी पार्टी के नेता बैठक में शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, सबसे अहम मुद्दा सीटों के बंटवारे को लेकर होगा। सभी दलों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी ताकि मैदान में एकजुट होकर एनडीए को चुनौती दी जा सके. इसके अलावा, एक साझा समन्वय समिति बनाने पर भी विचार हो सकता है, जो पूरे चुनाव अभियान को मिलकर संभालेगी.
तेजस्वी यादव को लेकर भी चर्चा तेज
तेजस्वी यादव का नाम एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर चर्चा में है. हालांकि यह पहले से तय माना जा रहा है, लेकिन बैठक में इसे सभी सहयोगी दलों की औपचारिक सहमति मिल सकती है. आरजेडी चाहती है कि गठबंधन पूरी मजबूती के साथ तेजस्वी को नेता के रूप में प्रोजेक्ट करे ताकि मतदाताओं को एक स्पष्ट विकल्प नजर आए. महागठबंधन में नई पार्टी को शामिल करने के सवाल पर आरजेडी नेतृत्व ने यह साफ किया है कि समान विचारधारा वाले सभी दलों का स्वागत है, जिससे यह संकेत मिलता है कि पशुपति कुमार पारस के लिए दरवाजे खुले हैं.
हमारा ध्यान सिर्फ आगे बढ़ने पर
इस बीच भाजपा भी पीछे नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि महागठबंधन के एक वरिष्ठ नेता उनके संपर्क में हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कोई कुछ भी बोल सकता है, लेकिन हमारी एकता अडिग है. उन्होंने यह भी दोहराया कि उनकी राजनीति जाति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहेगी. तेजस्वी ने साफ कहा, 'हम बिहार की जनता के असली मुद्दों पर काम करेंगे. हमारी सोच है कि पढ़ाई, दवाई, कमाई और सुनवाई हर नागरिक तक पहुंचे. हमारा ध्यान सिर्फ आगे बढ़ने पर रहेगा, पीछे देखने का समय नहीं है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पटना में महागठबंधन की बड़ी बैठक, सीट बंटवारे से लेकर चुनावी रणनीति को लेकर होगी अहम बातचीत, CM फेस पर भी चर्चा की उम्मीद