पहलगाम में हमले को लेकर जहां भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है, वहीं देश की सिसायत में भी उबाल आया हुआ है. इस हमले को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस ने मंगलवार को पीएम मोदी का नाम लिए बगैर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का सिर गायब है. इसको लेकर बीजेपी शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता संजय निरुपम ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का नाम बदलकर 'पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस' कर देना चाहिए. मौजूदा संकट के समय विपक्ष, खासकर कांग्रेस को सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए. पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया है और देश को एकजुट होकर जवाब देना चाहिए. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को गलत तरीके से प्रसारित किया और बाद में हटा दिया, जिससे लगता है कि कांग्रेस को भारत की प्रतिष्ठा की चिंता नहीं है.

निरुपम ने कहा,  'कांग्रेस में पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति रखने वाले लोग भरे पड़े हैं. इसलिए कांग्रेस का नाम 'पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस' कर देना चाहिए. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान बार-बार परमाणु हमले की धमकी देकर डराने की कोशिश कर रहा है. जबकि यह स्पष्ट नहीं है कि उसके पास असली न्यूक्लियर बम है भी या नहीं. पहले ऐसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान ने अपना न्यूक्लियर बम ईरान को बेच दिया.

पाकिस्तान की धमकी खोखली
उन्होंने काह कि पाकिस्तान की ये धमकियां केवल नाटकीयता हैं और भारत को इससे डरने की जरूरत नहीं है. अगर पाकिस्तान हमला करता है, तो भारत के पास उससे कहीं ज्यादा घातक हथियार और मजबूत सेनाएं हैं, जो कुछ ही घंटों में पाकिस्तान को तबाह कर सकती हैं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगा में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. मृतकों में ज्यादातर टूरिस्ट थे. हमले की जिम्मेदारी लश्कर के सहयोगी टीआरएफ आतंकी सगंठन ने लिया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
BJP got angry on picture of PM Modi with his head missing Sanjay Nirupam targeted Congress
Short Title
'कांग्रेस नहीं, पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस...', PM मोदी की सिर गायब वाली तस्वीर पर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanjay Nirupam
Caption

Sanjay Nirupam

Date updated
Date published
Home Title

'कांग्रेस नहीं, पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस...', PM मोदी की सिर गायब वाली तस्वीर पर भड़की बीजेपी
 

Word Count
335
Author Type
Author