चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में बीजेपी की हरप्रीत कौर ने जीत हासिल कर ली है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर भी भाजपा को हरा नहीं पाई. हरप्रीत कौर को 36 में से 19 वोट मिले हैं. वहीं आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रेमलता को 17 वोट मिले हैं. बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस और आप को शिकस्त दे दी है.
बीजेपी ने जीता चुनाव
बीजेपी के पक्ष में तीन पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने क्रॉस वोटिंग रोकने, एक-एक वोट सहेजने के लिए अपने सभी पार्षदों को रिसॉर्ट में ठहराया था. आपको बता दें कि पिछले साल चुनाव के बाद काफी विवाद हुआ था, जिसके कारण इस बार सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर पर कड़ी नजर रखी. पूरी प्रक्रिया के दौरान वीडियोग्राफी भी हुई.
ये भी पढ़ें-'अब मैं और नहीं लड़ सकता', बेटी का 'हत्यारा' सुप्रीम कोर्ट से हुआ बरी, भावुक हुए पिता
इस बार मेयर का चुनाव गुप्त मतदान प्रणाली के जरिए हुआ. पार्षदों को बैलेट पेपर पर निर्देशित स्थान पर ही वोट दिया. गुप्त मतदान होने से क्रॉस वोटिंग की भी संभावना बढ़ जाती. चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, सबसे पहले मेयर का चुनाव हुआ. नतीजे घोषित होने के बाद, नए मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chandigarh मेयर चुनाव में आप-कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP ने जीती बाजी