प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने 2014-24 के दौरान तमिलनाडु के विकास के लिए 2004-14 की तुलना में 7 गुना ज्यादा धन आवंटित किया. पीएम मोदी के इस दावे पर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसी इकॉनॉमिक्स के छात्र से पूछना चाहिए कि आर्थिक मापदंड क्या होते हैं, वह भी बता देगा.
चिंदबरम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री लगातार कहते हैं कि तमिलनाडु के रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए सात गुना अधिक धन दिया है. लेकिन यह बात किसी इकॉनॉमिक्स के फर्स्ट ईयर के छात्र को पूछेंगे तो वह भी बता देगा कि आर्थिक मापदंड हमेशा पिछले वर्षों से अधिक होता है. देश का GDP पहले की तुलना में बढ़ा है. केंद्र का बजट भी पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ा है.'
उन्होंने आगे कहा, 'सरकार का कुल खर्च भी पिछले साल की तुलना में बड़ा है. आप पिछले वर्ष की तुलना में एक साल बड़े हुए हैं, तो क्या समझा जाए की जो पहले फंड दिया जाता था वही दिया जाए. लेकिन क्या यह जीडीपी के अनुपात में अधिक है या कुल व्यय के अनुपात के संदर्भ में?'
भाषा को लेकर पीएम मोदी ने उठाया सवाल
पीएम मोदी ने तमिल भाषा की रविवार को जोरदार वकालत करते हुए कहा कि इस भाषा को दुनिया भर में ले जाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं. उन्होंने तमिलनाडु सरकार से गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए तमिल माध्यम में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने को कहा. रामनवमी के अवसर पर 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की आधारशिला रखने और राष्ट्र को समर्पित करने के बाद अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि भगवान राम का सुशासन राष्ट्र निर्माण की नींव है. रामेश्वर में उन्होंने वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया.
स्टालिन ने पीएम मोदी से मिलने का मांगा समय
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को प्रस्तावित परिसीमन प्रक्रिया को लेकर राज्य के लोगों की आशंकाओं को दूर करना चाहिए. पीएम मोदी को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि संसद में एक प्रस्ताव पारित किया जाए, ताकि तमिलनाडु के अधिकारों पर अंकुश न लगे. यहां लोकप्रिय पर्यटन स्थल के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने और नई योजनाओं की घोषणा करने के बाद स्टालिन ने कहा कि उन्होंने प्रस्तावित परिसीमन से जुड़ी चिंताओं पर ज्ञापन सौंपने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

P Chidambaram and PM Modi
'इकोनॉमिक्स के छात्र से पूछ लीजिए', तमिलनाडु के फंड को लेकर चिदंबरम ने PM मोदी से क्यों कहा ऐसा