Crime News: दिल्ली का श्रद्धा वॉल्कर केस किसे याद नहीं है. ऐसा ही एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी. इसके बारे में पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए आरोपी का गिरफ्तार कर लिया. घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका इलाके की हैं. यहां पर एक युवक ने प्रेम-संबंध के संदेह के चलते अपनी 27 बर्षीय लिव-इन-पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. हत्यारे जगमिनथांग को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस की दी गई घटना की जानकारी
बताया जा रहा है कि जगमिनथांग मणिपुर के सेनापति जिले का निवासी हैं. महिला की पहचान मणिपुर के चुराचांदपुर की रहने वाली लहिंग जनेंग के रूप में हुई है. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि “आठ अप्रैल को दोपहर करीब 1:57 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) पर एक कॉल आई, जिसमें मुनिरका के क्रांति चौक पर एक मेडिकल स्टोर के पास शव होने की जानकारी दी गई. पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और एक इमारत की पांचवीं मंजिल पर एक कमरे के अंदर एक महिला का शव पड़ा हुआ पाया.”
यह भी पढ़ें - Success Story: कक्षा 10 में नंबर कम आए तो थाम ली बिजनेस की राह, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
क्यों की प्रेमिका की हत्या
अधिकारी ने ये भी बताया कि सोमवार की रात दोनों ने एक पार्टी में थे. इस पार्टी में तीन अन्य लोग कपगौलाल, नेमनेथेम और किमनेथेम भी शामिल थे. ये पार्टी आधीरात तक चली. इसके बाद सभी मेहमान चले गए. उन्होंने कहा कि रात के समय, जगमिनथांग ने पास के किशनगढ़ इलाके में किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध होने के संदेह में लहिंग पर हमला कर दिया. पुलिस जांच के दौरान लड़की के शव पर चोट के निशान पाए गए हैं. सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया, जहां डॉक्टर ने मौखिक तौर पर बताया कि "मौत का संभावित कारण शरीर पर किया गया हमला है."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

delhi crime News
Crime News: दिल्ली में फिर से दोहराया श्रद्धा जैसा कांड, पहले पूरी रात लिव-इन पार्टनर के साथ की मस्ती, फिर बेरहमी से की हत्या