दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) में अब गिनती के ही दिन बचे हैं और सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी जमकर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. नरेला में चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने अपने जेब से एक पर्ची निकाली और कुछ शब्द पढ़े. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग मुझे ये सारी गालियां दे रहे हैं. कल (शनिवार) अमित शाह ने दो रैलियां कीं और मुझे गालियां दीं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को हार का डर लग रहा है और इसलिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं.
पर्चा निकालकर अरविंद केजरीवाल ने पढ़े कुछ शब्द
अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले भी कई बार बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्हें अपशब्द कहते हैं. नरेला की चुनावी रैली में भी उन्होंने मंच से पर्चा पढ़कर आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग उ्न्हें गाली दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को अमित शाह ने दो रैलियां कीं और दोनों में मुझे गालियां दी है. मैं दिल्ली की जनता के लिए काम करता हूं. दिल्ली और पंजाब ही आज दो ऐसे राज्य हैं जहां 24 घंटे बिजली दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है और इसलिए ये हर हद पार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया के वेटलैंड शहरों की लिस्ट में शामिल हुए दो भारतीय शहर, देश को पहली बार मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान
दिल्ली चुनाव के लिए गुजरात पुलिस को लगाए जाने पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव नहीं होने देने के लिए ये सब कुछ किया जा रहा है. दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी. मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच ही माना जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस भी इस चुनाव में दमदार वापसी का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें: Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की ताकत और विरासत, राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अरविंद केजरीवाल
Delhi Election 2025: नरेला में अरविंद केजरीवाल का आरोप, 'अमित शाह ने कल दो सभाओं में मुझे गाली दी'