दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों का ड्यूटी का समय बदल गया है. दिल्ली सरकार और नगर निगम के कर्मचारियों को अब आधे घंटे पहले दफ्तर पहुंचना होगा. अधिकारियों की ड्यूटी का टाइम सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. अभी तक वो सुबह 10 बजे ऑफिस पहुंचते थे और शाम 6:30 बजे छुट्टी हो जाती थी. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (VK Saxena) ने यह आदेश जारी किया है.
एलजी वीके सक्सेना के आदेश के मुताबिक, नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी का समय सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा. अभी तक एमसीडी के कर्मचारी सुबह 8:30 बजे ड्यूटी पर पहुंचते थे और शाम 5 बजे घर जाते थे. एलजी का यह फैसला दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में हुए सुधार के बाद आया है.
AAP सरकार ने बदला था समय
बता दें कि पिछले साल नवंबर में दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री आतिशी ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदल दी थी. आतिशी ने MCD कर्मचारियों का समय सुबह 8:30 से शाम 5 बजे, दिल्ली सरकार के कर्मचारियों का सुबह 10 बजे से शाम 6.30 और केंद्र के कर्मचारियों का सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक कर दिया था. AAP सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया था, ताकि सड़कों पर एक साथ ज्यादा ट्रैफिक न हो.
'हीट एक्शन प्लान' जारी
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आपदा प्रबंधन तंत्र को सक्रिय करते हुए सोमवार को 'हीट एक्शन प्लान (2025)' का शुरू किया. भीषण गर्मी से राहत देने के लिए ठंडे पानी के 3 हजार एटीएम का प्रस्ताव किया. हीट एक्शन प्लान के तहत 1,800 राष्ट्रीय और दिल्ली आपदा प्रतिक्रिया स्वयंसेवकों या 'आपदा मित्रों' को शामिल करने के अलावा छायादार-शीतल आश्रयों की स्थापना और दिल्ली सरकार के स्कूलों और कार्यालय भवनों की चारदीवारी के पास 3-4 हजार बड़ी जल RO यूनिट खोलने की बात कही गई, ताकि दिल्ली की जनता को 24 घंटे ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi LG VK Saxena
10 नहीं अब 9:30 बजे आना होगा दफ्तर... दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी का टाइम बदला