डीएनए हिंदी: दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. सुबह-सुबह जिम में एक्सरसाइज करते एक युवक को करंट लग जाने से उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ लगाने के दौरान ही करंट उतर आया जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. यह हादसा रोहिणी सेक्टर 15 के जिमप्लेक्स फिटनेस जोन नाम के जिम में हुई. पुलिस ने जिम के संचालक अनुभव दुग्गल के खिलाफ लापरवाही का आरोपों में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
हादसे के बाद मौके पर जांच के लिए एफएसएल की टीम पहुंची. इसी टीम ने जांच के बाद बताया कि ट्रेडमिल में करंट आ रहा है. पुलिस ने चश्मदीदों के बयान और अपनी जांच के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, सक्षम नाम का यह युवक एक्सरसाइज करने के बाद जैसे ही ट्रेडमिल पर बैठता है तुरंत उसे करंट लग जाता है और वहीं पर उसकी मौत हो जाती है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से धंस गया गांव, अब तक 5 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जिम में ही हो गई मौत
बताया गया है कि हादसे में जान गंवाने वाले सक्षम पास सेक्टर 19 रोहिणी में रहते थे. वह गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. उनकी शादी के लिए लड़की देखी जा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सक्षम को करंट लगता देख पास में ही एक्सरसाइज कर रहे एक युवक ने सक्षम का हाथ पकड़ा तो उसे भी करंट लग गया . जैसे-तैसे उसने ट्रेडमिल की बिजली बंद की लेकिन तब तक सक्षम की मौत हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में फटा बादल, तेज बहाव के साथ बह गईं कई गाड़ियां, बाढ़ जैसे हालात
सक्षम के अचेत हो जाने के बाद आनन-फानन में हमेशा उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. खबर मिलने के बाद सक्षम के पूरे परिवार में मातम पसर गया है. पुलिस ने जिम के मालिक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Rohini Gym Accident
ट्रेडमिल में आ गया करंट, जिम में एक्सरसाइज कर रहे शख्स की हो गई मौत