Delhi-NCR Weather: अप्रैल का पहला सप्ताह खत्म होते ही दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. पारा अब 41 डिग्री के आस-पास पहुंचने को तैयार है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही. दिल्ली-एनसीआर में इस समय तापमान का स्तर बढ़ चुका है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान में वृद्धि के साथ-साथ रात का तापमान भी अपेक्षाकृत अधिक रहेगा.
कौन से इलाकों में गर्मी का असर ज्यादा होगा?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, आगरा, मथुरा, हापुड़ और बुलंदशहर जैसे क्षेत्रों में लगातार तापमान बढ़ने की संभावना है. इन क्षेत्रों में 7 से 13 अप्रैल के बीच तेज गर्म हवाएं चलने के साथ ही हीट वेव का असर रहेगा. इन दिनों तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है, जिससे लोग बेहाल हो सकते हैं.
आने वाले दिनों का तापमान और मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 7 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आस-पास रहेगा. इसके बाद 8 अप्रैल को तापमान और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है. 9 अप्रैल को कुछ बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे तापमान में हल्की राहत मिल सकती है, लेकिन 10 और 11 अप्रैल को लू और तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. वहीं, 12 और 13 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहने के कारण हल्की राहत मिल सकती है, और पारा 38 डिग्री तक पहुंच सकता है.
गर्मी से बचाव के उपाय
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे गर्मी से बचने के लिए उचित कदम उठाएं. घर से बाहर निकलते वक्त छांव में जाएं, पानी पीते रहें और हल्के रंग के कपड़े पहनें. लंबी दूरी तक यात्रा करते वक्त सिर पर कपड़ा बांधकर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. साथ ही गर्मी के दौरान ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी गई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi NCR Weather Update
दिल्ली-NCR में गर्मी का प्रकोप, तापमान रिकॉर्ड स्तर पर, मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव का अलर्ट