Delhi NCR Weather: भारत के उत्तर और पश्चिमी इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली है. जहां दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू की स्थिति बन गई है, वहीं कुछ हिस्सों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग ने 9 अप्रैल 2025 के लिए विशेष पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक उत्तर भारत में कुछ स्थानों पर मौसम के और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
दिल्ली में गर्मी का कहर जारी
अप्रैल का महीना आते ही दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा था. वहीं, अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच गया. इसके चलते हीटवेव और लू की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे लोगों को और भी अधिक परेशानी होने की संभावना है.
तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में लू की चेतावनी जारी करते हुए अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई है. इसके साथ ही राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 216 तक पहुंच गई है, जो कि 'खराब' श्रेणी में आता है. इससे दिल्लीवासियों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है, खासकर अस्थमा और सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
आंधी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. 9 से 12 अप्रैल के बीच पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी भारत के अन्य हिस्सों में गरज-चमक, बारिश और धूल भरी आंधी का प्रभाव रह सकता है. इसके अलावा, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 10-11 अप्रैल तक हल्की बारिश और आसमान में बादल छाने की संभावना है. यह मौसम का बदलाव राजधानी दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में राहत ला सकता है.
पहाड़ी इलाकों में ठंडक का असर
दिल्ली और अन्य मैदानी इलाकों में गर्मी के प्रकोप के बावजूद पहाड़ी इलाकों में मौसम कुछ अलग ही तस्वीर पेश कर रहा है. वहां पर ठंडक बनी हुई है और आने वाले दिनों में भी तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी होने का अनुमान नहीं है. हालांकि, 10-12 अप्रैल के बीच पहाड़ों पर भी हल्की बारिश हो सकती है, जो तापमान को थोड़ा और गिरा सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi NCR Weather
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल