Weather Update: उत्तर भारत के कई हिस्से इन दिनों तेज गर्मी की चपेट में हैं. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर लोगों को झुलसा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है. इस हफ्ते तापमान में और इजाफा होने की संभावना है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है. वहीं दूसरी ओर बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ इलाकों में बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है. इससे वहां थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन उत्तर भारत के बड़े हिस्से को फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.

दिल्ली-एनसीआर में लू का कहर

दिल्ली में बीते दिनों से तापमान 40 डिग्री के करीब बना हुआ है. सोमवार को यहां 41.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. मौसम विभाग ने 24 से 26 अप्रैल तक लू की चेतावनी दी है. 25 और 26 अप्रैल को तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है. तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. 

यूपी और एमपी में तापमान 44 डिग्री पार

उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, आगरा और प्रयागराज जैसे शहरों में लू चल रही है. तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में भी तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है. कुछ सीमावर्ती इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इससे गर्मी में खास राहत नहीं मिलेगी. 

राजस्थान में 46 डिग्री तक पहुंचा पारा

राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच चुका है. जयपुर और कोटा में भी तेज गर्मी के साथ गर्म रातें हो रही हैं. प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल तो छा सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कब-कब लिया सख्त एक्शन, बॉर्डर से लेकर दूतावास तक किए गए थे बंद!


बिहार और पूर्वोत्तर में बारिश की उम्मीद

बिहार के पश्चिमी चंपारण, अररिया और किशनगंज में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं असम, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी है. इससे बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बन सकती है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
delhi ncr weather update imd issues yellow alert heatwave in north india see the full forecast for upcoming days
Short Title
उत्तर भारत में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित, दिल्ली-NCR में लू का अलर्ट; IMD ने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi NCR Weather
Date updated
Date published
Home Title

उत्तर भारत में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित, दिल्ली-NCR में लू का अलर्ट; IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Word Count
384
Author Type
Author