देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी अप्रैल के महीने में झुलसाने लगी है. तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले तीन दिनों में पारा और चढ़ने वाला है. बीते कुछ दिनों में तापमान में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखी जा रही है. अभी से लोगों को घर से बाहर निकलने भारी पड़ रहा है. IMD ने दिल्ली में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राजधानी में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 3 सालों में अप्रैल में यह सबसे अधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. 2024 और 2023 दोनों वर्षों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा था.

आंकड़ों के अनुसार, 2024 में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया था, जबकि 2023 में यह 23.6 डिग्री तक ही पहुंचा था. इसी तरह 2022 में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा था. IND ने साथ ही दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान भी जताया है.

राजस्थान में गर्मी का तांडव
दिल्ली से ज्यादा राजस्थान में गर्मी तांडव मचा रही है. यहां तापमान 46.4 डिग्री पहुंच गया है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में भीषण गर्मी का दौर आगामी 24 घंटे तक जारी रहने की संभावना है. हालांकि, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-11 अप्रैल को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी उम्मीद है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
delhi ncr weather update temperature crosses 40 degrees celcius IMD issues Orange Alert for Heat Wave
Short Title
दिल्ली-NCR में गर्मी का सितम, 40 डिग्री पार पहुंचा पारा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
heat wave
Caption

heat wave

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली-NCR में गर्मी का सितम, तापमान 40 डिग्री पार... IMD ने जारी किया Heat Wave का ऑरेंज अलर्ट

Word Count
293
Author Type
Author