दिल्ली के सरिता विहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो लड़किया दिशा और रोशनी चार साल से एक दूसरे के साथ रह रही थीं. दोनों ने एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने की कसम खाई थी और शादी करने का वादा भी किया था, लेकिन अब दिशा ने रोशनी का दिल तोड़ दिया है. रोशनी ने बताया कि दिसा किसी और लड़के से प्यार करती है और उससे शादी करने वाली है. इतना ही नहीं दिशा रोशनी को छोड़कर बरेली चली गई है. दिशा उसे धोखा देकर उसका सारा कीमती सामान लेकर फरार हो गई. मामले में दिशा ने रोशनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

सोनी ने लगाया आरोप 

रोशनी का आरोप है कि वो दिशा को घर का कोई काम नहीं करने देती थी और उसका सारा खर्चा वह खुद ही उठाती थी. उसकी जरूरत के हिसाब से वो दिशा को हर सुविधा देती थी जो एक पति अपनी पत्नी को देता है. आपको बता दें कि रोशनी के पास जो वीडियो है उससे पता चलता है कि रोशनी लड़कों की तरह रहती थी और दिशा एक लड़की की तरह रहती थी, जिसमें रोशनी कमाती थी और दिशा घर में रहती थी. आपको बता दें कि रोशनी दिशा की बुआ की बेटी थी. 

ये भी पढ़ें-Bijnor Crime News: पत्नी ने की पति की हत्या, हार्ट अटैक बोलकर रो चीख रही थी महिला, पर पुलिस ने पकड़ ली चोरी

रोशनी ने ये भी बताया कि दिशा ने अपने माता-पिता के इलाज के नाम पर उससे 4 सालों में थोड़ा-थोड़ा करके कुल 3 लाख रुपये लिए थे. जब मैंने पैसे मांगे तो उसने मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट की. रोशनी ने पुलिस को बताया कि दिशा उसकी गैरमौजूदगी में दिल्ली से मेरे दो मोबाइल, दो सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी सोने के कुंडल और सभी जरूरी कागजात लेकर बरेली चली आई. इसके बाद जब रोशनी ने अपने पैसे मांगे तो दिशा ने अपने पापा और भाई से जमकर पिटवाया और उसे वहां से भगा दिया. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
delhi news two girls lived like married couples suddenly one fallen in love with boy ran away to Bareilly
Short Title
4 साल तक पति-पत्नी की तरह दो लड़कियों ने बिताई रातें, अचानक लव स्टोरी में आया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi News
Date updated
Date published
Home Title

Delhi News: 4 साल तक पति-पत्नी की तरह दो लड़कियों ने बिताई रातें, अचानक लव स्टोरी में आया ट्विस्ट, दिल्ली से भागी बरेली 
 

Word Count
352
Author Type
Author