Bangladeshi Infiltrators Arrested: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में नई सरकार बनने के बाद से बांग्लादेश और भारत के बीच लगातार टकराव की स्थिति बनी हुई है. बांग्लादेश की नई सरकार की तरफ से लगातार भारत विरोधी बयानबाजियां हो रही हैं. साथ ही वहां की हिंदू आबादी को टार्गेट किया जा रहा है, उनके ऊपर हमले हो रहे हैं. इसी बीच भारतीय सरकार की तरफ से अब भारत में अवैध तौर पर रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा रहा है. राज्यों की पुलिस की तरफ से इनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. कइयों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक बांग्लादेशी नागरिक को वापस भेजा भी जा चुका है. सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ ही रोहिंग्या लोगों को भी चिन्हित कर रही है.
एक बांग्लादेशी नागरिक की हुई 'घर वापसी'
दिल्ली में भी अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर एक्शन लिए जा रहे हैं. इस बीच दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में भी सर्च ऑपरेशन चलाए गए हैं. पालम क्षेत्र में मौजूद एक बांग्लादेशी नागरिक को चिन्हित कर उसे वापस उसके देश भेजा गया है. इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से रविवार को ये सूचना प्रदान की गई. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि ये बांग्लादेशी घुसपैठिया तीन वर्षों से वहां निवास कर रहा था. इस शख्स का नाम मोहम्मद शाहिदुल इस्लाम है. इसे विदेशी क्षेत्रीय रजिस्ट्रेशन ऑफिस के सहयोग से बांग्लादेश भेजा गया है.
132 विदेशी नागरिकों को निर्वासित किया गया
दिल्ली पुलिस की तरफ से शनिवार को जानकारी दी गई थी कि 2024 तक अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहे दूसरे दोशों के 132 नागरिकों को निर्वासित किया जा चुका है. पुलिस की ओर से इसको लेकर बताया गया कि इनमें उज्बेकिस्तान, सेनेगल, घाना, युगांडा, नाइजीरिया, आइवरी कोस्ट और गिनी के लोग शामिल थे.
तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी पकड़े गए घुसपैठिए
तमिलनाडु में भी सात बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है. ये वहां पर अवैध रूप से रह रहे थे. वहां इरोड में मौजूद फैक्ट्री में मजदूरी कर रहे थे. पुलिस की ओर से इस संदर्भ में रविवार को बताया गया कि इनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं होने की वजह से इन्हें पुलिस कस्टडी में लिया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल से भी तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए हैं. नादिया जिले से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Representative Image
देशभर में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार, एक की 'घर वापसी'