26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है. NIA एक टीम स्पेशल विमान से उसे दिल्ली लेकर आई. पालम एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. NIA की कस्टडी में आंतकी तहव्वुर राणा के पहली तस्वीर सामने आई है. जिसमें सफेद बाल-दाड़ी और ब्राउन कलर के जंपसूट में नजर आ रहा है.

एनआईए की टीम गुरुवार शाम 6:30 बजे तहव्वुर राणा को स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली लेकर पहुंची. यहां तुरंत उसे जांच एजेंसी ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. एनआईए की टीम भारी बंदोबस्त के साथ उसे पटियाला हाउस कोर्ट लेकर पहुंची है. जहां जजों के सामने पेश करने के बाद उसे कस्टडी में तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा. तिहाड़ में राणा को अंडा सेल में रखा जाएगा.

किन धाराओं के तहत दायर की चार्जशीट

तहव्वुर राणा के खिलाप जिन धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की है उनमें IPC 121, 121A, 302, 468 and 471 16,18 20 of Unlawful Activities (Prevention) Act भी शामिल है. कोर्ट रूप में जज, स्टाफ, NIA के वकील और तहव्वुर राणा की पैरवी करने के लिए नियुक्त किए गए वकील मौजूद हैं. NIA की ओर से सीनियर वकील दयान कृष्णन और नरेंद्र मान पैरवी कर रहे हैं.

बता दें कि 26 नवंबर 2008 को मुबई में हुए आतंकी हमले में तहव्वुर राणा की मुख्य भूमिका थी. जब आतंकवादी सीएसटी, ताज होटल और  यहूदी केंद्र में घुसकर फायरिंग कर रहे थे, तब राणा उन्हें फोन पर निर्देश दे रहा था. 72 घंटे तक आतंकियों ने देश की वित्तीय राजधानी में उत्पात मचाया था. जिसमें 166 लोग मारे गए और सैंकड़ों लोग घायल हुए थे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
First picture of Tahawwur Rana seen in white beard and brown jumpsuit in NIA custody
Short Title
Tahawwur Rana की पहली तस्वीर आई सामने, सफेद दाड़ी और ब्राउन जंपसूट में आया नजर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tahawwur Rana First
Caption

Tahawwur Rana First

Date updated
Date published
Home Title

Tahawwur Rana की पहली तस्वीर आई सामने, सफेद दाड़ी और ब्राउन जंपसूट में आया नजर
 

Word Count
291
Author Type
Author