हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi Arrest) को भारतीय जांच एजेंसियों की अपील के बाद बेल्जियम में अरेस्ट किया गया है. ईडी (ED) और (CBI)ने चोकसी की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण के लिए बेल्जियम प्रशासन से बात की है. पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ का लोन लेकर चोकसी भारत से भाग गया और उसकी वापसी के लिए साल 2018 से ही कोशिश हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, बेल्जियम में अपनी गिरफ्तार की आशंका को देखते हुए हीरा कारोबारी ने स्विट्जरलैंड भागने का पूरा प्लान बना लिया था. अब अरेस्ट होने के बाद अपने बचाव के लिए चोकसी ने दुनिया का सबसे महंगा वकील नियुक्त दिया है. यूरोप की सबसे महंगी वकील जोड़ी  पॉल और साइमन बिकायथ अब भारत प्रत्यर्पण से चोकसी को बचाने के लिए उसकी पैरवी करेंगे. पिता-पुत्र की यह वकील जोड़ी दुनिया के सबसे महंगे वकीलों में शुमार की जाती है.

बेल्जियम में मेहुल चोकसी ने बनाया अपना बिजनेस नेटवर्क 

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भारत छोड़ने के बाद मेहुल चोकसी ने कैरेबियाई देश एंटीगुआ की नागरिकता ले ली थी. बेल्जियम में भी उसकी कंपनी ने हीरा कारोबार का काम शुरू किया था. 65 साल का चोकसी बेल्जियम में इलाज के लिए रह रहा था. सूत्रों के मुताबिक, चोकसी कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है. चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक से  13,000 करोड़ रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है. फिलहाल भारतीय एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण के लिए कोशिश कर रही हैं. प्रत्यर्पण से बचने के लिए चोकसी ने यूरोप की सबसे महंगी वकील जोड़ी को पैरवी के लिए चुना है. 


यह भी पढ़ें: कौन है Barbara Jarabica, जिसके हुस्न के जाल में फंसा था मेहुल चोकसी, एक रात बिताने के लिए...


कौन हैं मेहुल चोकसी की पैरवी करने वाले वकील 

मेहुल चोकसी ने पॉल बिकायथ और साइमन बिकायथ को अपनी पैरवी के लिए चुना है. पिता-पुत्र की इस वकील जोड़ी ने यूरोप में मानवाधिकार और प्रत्यर्पण से जुड़े कई मामलों की पैरवी की है. साइमन बिकायथ ने कहा कि हम प्रत्यर्पण को चुनौती देने जा रहे हैं. हमारे पास कई तर्क हैं, लेकिन सबसे अहम है कि भारत में हमारे मुवक्किल को निष्पक्ष सुनवाई का मौका नहीं मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का एक कॉल और भगोड़े मेहुल चोकसी की सारी होशियारी धरी रह गई, जानें गिरफ्तारी के पीछे की कहानी


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
fugitive mehul choksi hire most expensive lawyer simon and paul bekaert to avoid india extradition 
Short Title
भगोड़े मेहुल चोकसी की पैरवी करेंगे दुनिया के सबसे महंगे वकील, प्रत्यर्पण से बचने
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mehul Choksi
Caption

बचाव के लिए मेहुल चोकसी ने रखा सबसे महंगा वकील

Date updated
Date published
Home Title

भगोड़े मेहुल चोकसी की पैरवी करेंगे दुनिया के सबसे महंगे वकील, प्रत्यर्पण से बचने के लिए चली चाल

Word Count
400
Author Type
Author