UP News: यूपी के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हनों की गैंग का भंडाफोड़ किया है. ये गैंग अब तक 13 से ज्यादा दूल्हों को लूट चुके हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने 3 लुटेरी दुल्हनों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार महिलाओं में पूजा उर्फ सोनम, आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता शामिल हैं. ये दूल्हे को नशीली खीर मिलाकर उसे बेहोश कर देती थी फिर सारे गहने और नगदी लेकर फरार हो जाती थी.
चुन कर परिवारों को बनाती है निशाना
बताया जा रहा है कि ये लड़कियां उन्हीं परिवारों को निशाना बनाती थी जिन परिवारों के लड़कों की काफी उम्र बीत जाने के बाद भी शादी नहीं होती थी. पुलिस ने बताया है कि ये महिलाएं आपस में रिश्तेदारी निकालकर लोगों को ठगती थी. टड़ियावां थाना क्षेत्र के भड़ायल निवासी कुलदीप और प्रदीप कुमार भी इन लुटेरी दुल्हनों का शिकार हुए थे. बताया है कि उनकी शादी 22 नवंबर 2023 को कथित दो सगी बहनों से हुई थी, जिन्होंने अपने नाम पूजा और आरती बताए थे.
हिंदी बेल्ट के राज्यों में फैला है गैंग का नेटवर्क
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि अगर प्रदीप और कुलदीप आएंगे तो उन्हें लुटेरी दुल्हनों की तस्वीर दिखा दी जाएगी. अगर वे पहचान कर लेंगे तो एक और मामला आरोपियों पर बढ़ा दिया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि इनका नेटवर्क हिंदी बेल्ट के राज्यों में खूब फैला हुआ है. आरोपी दुल्हनों से पूछताछ की जा रही है. अगर जांच में कुछ और बड़ा खुलासा होता है तो फिर आगे गिरफ्तार महिलाओं और इनके गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएंगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News
UP News: हरदोई में पकड़ी गई 3 लुटेरी दुल्हन, सुहागरात की सुबह ही दूल्हे को लूटकर हो जाती थीं रफूचक्कर