पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट को बीजेपी के मंत्री रनबीर गंगवा ने नसीहत दी है. गंगवा ने हरियाणा सरकार की ओर से विनेश को 4 करोड़ की राशि दिए जाने के मुद्दे पर कहा कि उन्हें खेलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए. ओलंपिक में 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से डिसक्वालिफाई होने के बावजूद हरियाणा सरकार की ओर से विनेश को 4 करोड़ रुपये की राशि दी गई है. हालांकि, कांग्रेस विधायक इससे संतुष्ट नहीं हैं और वह सरकारी जमीन की भी मांग कर रही थीं. इसी मुद्दे पर बीजेपी सरकार में मंत्री रनबीर गंगवा ने कहा कि उन्हें खेल में राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रदेश सरकार ने उन्हें तीन विकल्प दिए थे और उनमें से अपनी पसंद और मर्जी के मुताबिक उन्होंने 4 करोड़ रुपये लेना स्वीकार किया था. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस विधायक को सम्मान देना नियम के मुताबिक नहीं बनता है.
यह है पूरा मामला जिस पर हो रहा सियासी संग्राम
विनेश फोगाट ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से डिसक्वालिफाई हो गई थीं. इसके बावजूद हरियाणा सरकार की ओर से उन्हें ओलंपिक पदक विजेता को दिया जाने वाला सम्मान दिया जा रहा है. हरियाणा सरकार की ओर से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को 3 विकल्प दिए गए थे. इसमें 4 करोड़ रुपये की राशि, सरकारी नौकरी या सरकार की तरफ से जमीन आवंटन के विकल्प दिए गए थे. विनेश इनमें से एक नहीं बल्कि दो सुविधाएं 4 करोड़ की राशि और सरकारी जमीन चाहती थीं. हालांकि, आखिरकार उन्होंने 4 करोड़ लेने पर सहमति दे दी है. विनेश ने सरकारी जमीन नहीं मिलने पर निराशा जताई थी. इस पर ही हरियाणा सरकार में मंत्री रनबीर गंगवा ने उन्हें नसीहत दी है.
रनबीर गंगवा ने कहा कि यह सम्मान ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए है. हरियाणा सरकार डिसक्वालिफाई होने के बावजूद उन्हें सम्मान दे रही है, जबकि नियम के मुताबिक उन्हें कोई सम्मान नहीं मिलना चाहिए था. सीएम नायाब सैनी ने उनकी मेहनत को देखते हुए सम्मान राशि दी है. उन्हें इसे खुशी से कबूल करना चाहिए. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस विधायक को उनकी पसंद और चुनाव के मुताबिक ही सम्मान मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Mandi Accident: दिल्ली से कसोल जा रही बस पहाड़ी से टकराई, 31 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

विनेश फोगाट
हरियाणा सरकार की ओर से 4 करोड़ देने पर विनेश फोगाट की नाराजगी पर बीजेपी की चुटकी, 'राजनीति औऱ खेल...'