IMD weather forecast April 2025: भारत में मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक तरफ उत्तर पश्चिम और इसके निकटवर्ती मध्य भारत के मैदानी इलाकों के राज्यों में भीषण गर्मी और लू का सितम है तो दूसरी तरफ पूर्वोत्तर, पूर्वी और उसके आसपास के मध्य भारत के क्षेत्रों में आंधी, तूफान, ओलावृष्टि और बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो ये सिलसिला अभी कुछ दिन और जारी रहने वाला है.
कैसा रहेगा दिल्ली, यूपी का मौसम
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में लू का सितम का जारी है. इन राज्यों में सूरज चढ़ते ही घर से बाहर निकलना मुश्किल होता है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में अगले सप्ताह में अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है. रविवारको गोरखपुर समेत कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ज जारी किया गया है. वहीं, कई जिलों में तेज हवा और बादल गरज सकते हैं.
मौसम विभाग की मानें तो सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और उसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - Weather Update: दिल्ली-NCR में वीकेंड पर बारिश से मौसम सुहाना, पहाड़ों में बर्फबारी से बढ़ी मुश्किलें, जानें IMD का अपडेट
महाराष्ट्र का मौसम
देश का सर्वाधिक तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस महाराष्ट्र के विदर्भ के ब्रह्मपुरी में दर्ज किया गया, जबकि पंजाब के आदमपुर में सबसे कम 18.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. दिल्ली में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले तीन साल में सर्वाधिक है. इससे पहले, 2022 में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं, झारखंड, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय कर्नाटक और केरल में गर्म और चिपचिपा मौसम बना हुआ है. विशेष रूप से 29 अप्रैल तक पश्चिमी राजस्थान में रात के समय भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. 27 अप्रैल से 1 मई के बीच मध्य भारत और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र समेत इन 7 राज्यों में कैसा रहेगा मौसम, पड़ेगी गर्मी या मिलेगी राहत, पढ़ें IMD अपडेट्स