उत्तर प्रदेश का मेरठ शहर घरेलू हिंसाओं की वजह से इन दिनों सुर्खियों में है. सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद मेरठ से एक के बाद एक वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां आपसी कलह से परेशान होकर एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद करीब एक घंटे पत्नी के शव के पास बैठा रहा. फिर खुद ने ही 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मोहित शर्मा अपनी पत्नी सलोनी शर्मा और दो बेटियों के साथ मेरठ के ब्रह्रापुरी थाना क्षेत्र के मावपुरम में किराये के मकान में रहता था. मोहित टैक्सी चलाता था. बीती रात मोहित शराब पीकर घर लौटा था. इसकी वजह से उसके और पत्नी सलोनी के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

शव के पास 1 घंटे बैठा रहा आरोपी
घर में झगड़े की आवाज सुनकर उसकी दोनों बेटियां जिनकी उम्र 6 साल और 7 साल की जग गईं. मोहित नशे में इतना धुत था कि उसने यह भी नहीं देखा की उसकी बेटियां उसकी सारी करतूत देख रही हैं. पत्नी की हत्या करने के बाद करीब एक घंटे वो शव के पास बैठा रहा. उसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को वारदात की सूचना दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो घर में महिला का शव पड़ा था. बेटियों रो रही थीं और आरोपी वहीं खामोश बैठा था. पुलिस ने मोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसकी पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि आपसी विवाद की वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया था. उसकी बेटियों के बयान दर्ज कर लिए हैं. मोहित के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस लिखकर जांच शुरू कर दी गई है.

मेरठ में क्यों बढ़ रहे घरेलू कलह के मामले?
मेरठ में पिछले कुछ समय से दिल दहला देने वाली वारदातें सामने आ रही हैं. इससे पहले सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तौगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी. सौरभ की लाश को कई टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया था. ऐसे ही दूसरे मामले में पत्नी ने अपने पति अमित की हत्या कर उसपर जहरीला सांप छोड़ दिया था, ताकि यह हत्या नहीं बल्कि सांप के काटने का हादसा लगे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
husband strangled his wife to death in Meerut then called police and informed them uttar pradesh police
Short Title
पहली पत्नी की कर दी हत्या, फिर पुलिस को मिलाया फोन... मेरठ में एक और दिल दहला दे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

पहली पत्नी की कर दी हत्या, फिर पुलिस को मिलाया फोन... मेरठ में एक और दिल दहला देने वाली वारदात
 

Word Count
435
Author Type
Author