पहलगाम हमले के बाद भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है. सिंधु जल संधि रद्ध करने और पाकिस्तानी नागरिकों देश से बाहर निकालने के बाद अब उसके लिए अपने एयरस्पेस को भी बंद कर दिया है. भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई तक पाकिस्तान की सभी कॉमर्शियल और मिलिट्री फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. उनकी कोई भी फ्लाइट भारत की एयरस्पेस सीमा में नहीं उड़ेगी.
भारत के इस कदम से पाकिस्तान को बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है. पाकिस्तान के विमान भारत के एयरस्पेस से होकर चीन, म्यांमार, मलेशिया, थाईलैंड और श्रीलंका जाया करते थे. लेकिन अब उनकों लंबी दूरी तय करके इन देशों को जाना पड़ेगा.
पाकिस्तान एयरलाइंस की उड़ानें रद्द
भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी नेशनल एयरलाइंस PIA ने गिलकित, स्कार्दू और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर तक के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची और लाहौर से स्कार्दू की दो-दो उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. भारत पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि समझौते को सस्पेंड कर चुका है. इसके अलावा इकलौता लैंड ट्रेड बॉर्डर भी बंद कर दिया है. पाकिस्तान के सभी नागरिकों को देश से निकाल दिया गया है. अगर कोई 29 अप्रैल तक पाकिस्तान वापस नहीं लौटा होगा तो उसको तीन साल तक की जेल और 3 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

India closed airspace
Pahalgam Attack: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और बड़ा एक्शन, 23 मई तक अपना एयरस्पेस किया बंद