Indian army press conference: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर और हवाई हमलों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस बारें हर तरह की जानकारी जनता के सामाने सबूतों के साथ रखी. आज 12 मई को भारतीय सेना ने एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. सेना ने इस दौरान कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ थी. हमले पहलगाम हमले के बदले में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन अफसोस पाकिस्तान ने इसे अपनी लड़ाई समझ लिया. हमले पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राजीव घई
DGMO राजीव घई ने कहा, 'हमें ऑपरेशन सिंदूर के एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक कंटेक्स्ट में समझने की जरूरत है. अब हमारी मिलिट्री के साथ-साथ मासूम नागरिकों पर भी हमले हो रहे थे. पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LoC और इंटरनेशल बाउंड्री को पार किए बिना किए गए थे, हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान भी इसी तरह अपनी सीमा में रहकर वार करेगा. इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी कर ली थी. इसलिए आपने देखा कि जब-जब पाकिस्तान ने हमारे ऊपर हमले किए, वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हो गए.'
यह भी पढ़ें- कहीं जश्न तो कहीं गुस्सा, भारत- पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद जानें कैसे हैं हालात
एयर मार्शल एके भारती बोले-
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, 'कल हमने विस्तार से ऑपरेशन के बारे में बताया था जिसमें पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी. इसलिए 7 मई को हमने केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था, लेकिन अफसोस इस बात का है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा, और आतंकवादियों की लड़ाई को अपनी लड़ाई बना ली.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

indian army Press conference
सीजफायर के बाद आर्मी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अहम जानकारी देने जा रही है भारतीय सेना