पाकिस्तान ने भारत के BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ को रिहा कर दिया है. कांस्टेबल पूर्णम बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए हैं. BSF ने इसकी पुष्टि की है. आपको बता दें कि पूर्णम पिछले 20 दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे, जिन्हें पंजाब के फिरोजपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था.
भारतीय कॉन्स्टेबल पूर्णम गलती से पहुंचे पाकिस्तान
भारतीय कॉन्स्टेबल पूर्णम 23 अप्रैल को गलती से पाकिस्तान चले गए थे. तब से पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें अपने कब्जे में रखा था. इसके बाद DGMO लेवल पर बातचीत के बाद उन्हें छोड़ा गया है. कॉन्स्टेबल पूर्णम बुधवार सुबह 10:30 बजे अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत लौट आए हैं. फिलहाल उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है. उसके बाद पूछताछ होगी और इसके बाद उन्हें घर जाने दिया जाएगा. BSF ने प्रेस रिलीज के जरिए कॉन्स्टेबल पूर्णम के भारत लौटने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पूर्णम शॉ 23 अप्रैल को फिरोजपुर सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान गलती से पाकिस्तान चले गए थे. इसके बाद उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था.
ये भी पढ़ें-DGMO कौन होते हैं और क्या होती है जिम्मेदारी, जानें कितनी होती है सैलरी
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के अगले दिन पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की दो फोटो जारी की थीं. पहली फोटो में पूर्णम पेड़ के नीचे खड़े थे. उनकी राइफल, पानी की बोतल, बैग जमीन पर पड़ा था. दूसरी फोटो में जवान की आंखों पर पट्टी बंधी थी. कॉन्स्टेबल पूर्णम गलती से पाकिस्तान पहुंच गए थे लेकिन अब वह वापिस भारत लौट आए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BSF Jawan Purnam Shaw: भारतीय BSF जवान को 20 दिन बाद पाकिस्तान ने किया रिहा, अटारी-वाघा बॉर्डर से लौटे अपने देश