22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. ये सभी लोग यहां पर घूमने और खुशियां मनाने गए थे. अब इस आतंकी हमले के सच का पता लगाने की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी गई है. अब से आगे इस पूरे मामले की जांच NIA की टीम करेगी. इस हमले को पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित बताया गया है, जिसे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अपने फ्रंट संगठन 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (TRF) के जरिए अंजाम दिया था.
NIA के हाथों में अब पहलगाम केस
गृग मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश जारी होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA जम्मू कश्मीर पुलिस से केस अपने हाथों में लेने की तैयारी में है. ऐसी खबर है कि एनआईए इस हमले से जुड़े व्यापक आतंकी नेटवर्क और साजिश का पर्दाफाश करने के लिए जल्द ही गहन जांच शुरू करेगी. एनआईए जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर को भी दोबार दर्ज कर विस्तृत ढंग से जांच शुरू करेगी. हालांकि IG विजय साखरे के नेतृत्व में एनआईए की टीम पहले से 23 अप्रैल से ही स्थानीय पुलिस की मदद कर रही है.
यह भी पढ़ें - इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, पहले 'स्तन पकड़ना' अब रेप पीड़िता को लेकर कही थी ये बात
मुंबई 26/11 हमले की तर्ज पर तैयार किया गया प्लान
राष्ट्रीय जांच एजेंसी हमले वाले दिन से ही जीवित बचे कुछ लोगों के बयान दर्ज कर रही हैं. और लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े गिरफ्तार आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स से पूछताछ कर रही है. वहीं सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस उन हमलावरों की तलाश कर रही है जिन्हों हंसती खेतली घाटी में खून बहाया और 26 लोगों की जान ले ली. ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले को भी मुंबई 26/11 स्टाइल के कंट्रोल-रूम ऑपरेशन की तर्ज पर अंजाम दिया गया. इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता होने के भी संकेत मिले हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

pahalgam attack, NIA
NIA को सौंपी गई पहलगाम हमले की जांच, 26/11 जैसी साजिश और पाकिस्तान का भी हो सकता है हाथ