डीएनए हिंदी: जम्म-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आज पुलिस में सबइंस्पेक्टर की भर्ती को लेकर एक बड़ी कार्रवाई हुई है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई (CBI) ने जम्मू कश्मीर में पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में जम्मू, पठानकोट, रेवाड़ी और करनाल में सात स्थानों पर छापेमारी की है. इस दौरान एजेंसी ने कुछ बेहद अहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती में हुए इस घोटाले को लेकर सीबीआई के अधिकारियों ने बताया है कि घोटाले के सरगना यतीन यादव और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह सहित अन्य के परिसरों में तलाशी ली है. आपको बता दें कि सीबीआई ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से एक अनुरोध प्राप्त करने पर तीन अगस्त को मामले की जांच की जिम्मेदारी संभाली थी.
YouTube के एक कमेंट ने बिछड़े बेटे को परिवार से मिलवाया, पढ़िए ये रोचक किस्सा
इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि मामला उस परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने से संबद्ध है, जिसके जरिए जम्मू कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा उप-निरीक्षकों के 1,200 पदों को भरा जाना था. केंद्रीय एजेंसी ने मामले के सिलसिले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में खास बात यह है कि आज हरियाणा के रेवाड़ी में भी छापेमारी हुई है और वहां के मूल निवासी निवासी पर आरोप हैं कि यतीन यादव ने ओखला स्थित प्रिंटिंग प्रेस के एक कर्मचारी की मदद से प्रश्न पत्र लीक किया था जिसके बाद यतिन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार जम्मू में सीआरपीएफ जवान कश्मीर सिंह और आईआरपी जवान विकास शर्मा के आवास पर सीबीआई की टीमों ने छापेमारी की थी. इसके अलावा पठानकोट में सीआरपीएफ कांस्टेबल अतुल कुमार और प्राइवेट पर्सन तरसेम लाल के आवास पर रेड की गई है. हरियाणा के रेवाड़ी में सीआरपीएफ कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और यतिन यादव व करनाल में प्राइवेट पर्सन सुलिंद्र के घर पर जांच हुई है और सभी जगहों से सीबीआई ने बेहद अहम दस्तावेज हासिल किए हैं.
G20 लोगो अनावरण में पीएम मोदी ने क्यों याद दिलाए भगवान बुद्ध और महात्मा गांधी
सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई चार से पांच दिन के भीतर आरोप पत्र दायर करने जा रही है. जिसमें घोटाले का पूरा पर्दा उठ जाएगा. अहम बात यह भी है कि यह आरोप पत्र दायर करना सीबीआई की मजबूरी भी है क्योंकि यह दायर नहीं हुए तो 13 आरोपियों का जमानत मिल सकती है जो कि सीबीआई नहीं चाहती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में CBI की छापेमारी, जब्त किए कई अहम दस्तावेज