भारत और चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने का फैसला किया है. विदेश सचिवों की बैठक में सोमवार को यह बड़ा निर्णय लिया गया है. साथ ही दिल्ली और बीजिंग के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने पर भी सहमति बन गई है. बता दें कि जून 2020 में डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे. जिसकी वजह से कैलाश मानसरोवर यात्रा और फ्लाइट सर्विस को बंद कर दिया गया था.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री और चीनी विदेश सचिव सुन वेइदोंग के बीच बीजिंग में वार्ता हुई. इसमें दोनों देश फिर से सीधी हवाई सेवाएं शुरू करने पर सहमत हुए. मंत्रालय ने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अक्टूबर में कजान में हुई बैठक में सहमति बनी थी, दोनों पक्षों ने भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति की व्यापक समीक्षा की और संबंधों को स्थिर और बहाल करने के लिए सहमति व्यक्त की.
गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा पर बनी सहमति
दोनों देशों ने 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने का फैसला किया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने सीमापार नदियों से संबंधित आंकड़ों और अन्य सहयोग का प्रावधान पुनः शुरू करने को लेकर चर्चा के लिए भारत-चीन विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र की बैठक शीघ्र बुलाने पर भी सहमति व्यक्त की.
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया कि दोनों पक्ष मीडिया और थिंक टैंक के बीच संपर्क सहित लोगों के बीच आदान-प्रदान को और बढ़ावा देने, सुविधाजनक बनाने के लिए उचित कदम उठाने पर सहमत हुए. विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं फिर शुरू करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए. जल्द ही अधिकारी इसकी रूपरेखा तैयार करेंगे.
(With PTI inputs)
ये भी पढ़ें- यमुना का पानी हुआ जहरीला... CM आतिशी की शिकायत पर EC ने हरियाणा से मांगा जवाब
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

kailash mansarovar yatra
भारत-चीन के बीच नई उड़ान... 5 साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा