डीएनए हिंदी: श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां के किश्तवाड़ में स्थित द्रबशाला इलाके में रैतले हाइड्रो पॉवर प्रोजेकट (Hydro Project) में भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई है और दर्दनाक हादसे में अब तक 15 लोग घायल हुए हैं. वहीं अहम बात यह है कि भूस्खलन के मलबे में कई लोगों के दबे होने की संभावना है. प्रशासन राहत बचाव के कार्य में भी हैं.
वहीं इस अचानक हुई इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "निर्माणाधीन रतले पॉवर प्रोजेक्ट में हुए भीषण भूस्खलन की खबर मिलने पर किश्तवाड़ के जिला कलेक्टर से बात की. घटना के बाद वहां भेजे गए बचाव दल के करीब छह लोग भी वहां मलबे में फंस गए हैं."
आजम खान की विधायकी जाने पर जया प्रदा ने जताई खुशी, बोलीं- पहले माफी मांग लेते तो...
इस मामले में प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ, जब इस हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट के लिए एक गुफा को काटा जा रहा था. इसमें एक जेसीबी काम पर लगी थी, जो इस भूस्खलन की चपेट में आ गई. जेसीबी के ड्राइवर का शव बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा गुफा में फंसे पांच और लोगों को रेस्कूय किया गया है. इन सभी को इलाज के लिए स्थानीय डोडा अस्पताल भेजा गया है.
उपराज्यपाल ने आप सरकार को वापस भेजी 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' की फाइल, बोले- फिर से सोचो
आपको बता दें कि किश्तवाड़ का यह हाईड्रो पॉवर प्रोजेक्ट 1000 मेगाबाइट का है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 5 महीने पहले वर्चुअली उद्घाटन किया था. तब से इस पर लगातार काम चल रहा था. इसे जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर के लिए स्थानीय विकास के मामले में काफी अहम माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

किश्तवाड़ के हाइड्रो प्रोजेक्ट में हुआ भूस्खलन, 4 की मौत 15 घायल