डीएनए हिंदी: केरल (Kerala) के कोच्चि (Kochi) में चलती कार में एक 19 वर्षीय मॉडल से गैंगरेप हुआ है. इस वारदात में क्लब, पार्टी, डांस और गैंगरेप का ऐसा कॉकटेल है, जिसे सुनकर लोग सन्न हैं. पुलिस ने वारदात में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 3 पुरुष और एक महिला भी शामिल है. 

पुलिस एक-एक करके सारे राज खोल रही है. पुलिस मुताबिक कोडुंगल्लूर के तीन लोगों ने गुरुवार रात अपनी गाड़ी में खींचकर एक लड़की के साथ गैंगरेप किया है. यह मॉडल कासरगोड की रहने वाली है.

Shraddha Murder Case: महरौली के जंगलों से मिली हड्डियों का क्या है राज? पुलिस भी देख रह गई दंग

दोस्त ने कराई दोस्ती, फिर हुआ गैंगरेप!

पुलिस के मुताबिक कोच्चि शहर के कक्कानाड में रह रही पीड़िता को उसकी एक राजस्थानी महिला मित्र ने एक डीजे पार्टी में बुलाया था. इसी महिला ने आरोपियों के साथ मॉडल का परिचय कराया था. बाद में शराब के नशे में धुत होने के बाद आरोपी मॉडल को अपने वाहन में ले गए और उसके साथ गैंग किया.

Shraddha Walkar murder Case: कोर्ट ने 5 दिन बढ़ाई आफताब की पुलिस कस्टडी, नार्को टेस्ट की भी मिली मंजूरी

क्या है पुलिस का रिएक्शन?

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'मेडिकल सुबूत बताते हैं कि वह घायल हो गई थी. वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़िता को कक्कनाड में छोड़ दिया. यह मामला तब सामने आया जब एक निजी अस्पताल ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जहां पीड़िता को उसकी साथी ने आज सुबह भर्ती कराया. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kochi gangrape model gangraped inside car men woman held Police investigation on
Short Title
शराब के नशे में मॉडल के साथ चलती कार में गैंगरेप, दिल दहला देगा कोच्चि कांड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कोच्चि में गैंगरेप के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Caption

कोच्चि में मॉडल से गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

शराब के नशे में मॉडल के साथ चलती कार में गैंगरेप, दिल दहला देगा कोच्चि का यह कांड!