मध्य प्रदेश के शहडोल चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां पर एक बहुत बड़े शौक से पिज्जा पैक कराकर अपने घर ले गया था. युवक जब घर पहुंचकर पिज्जा खाने बैठा और डिब्बा खोला तो उसकी आंखे फटी की फटी रह गई, डिब्बे में जो चीज निकली उसे देखकर वह चौंक उठा.
क्या है पूरा मामला
दरअसल मध्य प्रदेश के शहडोल जिले इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन बड़े ही चाव से स्टेडियम रोड पर स्थित डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट से एक पिज्जा पैक कराकर घर ले गया था. रोहन जैसे ही पिज्जा खाने के लिए बैठा और डिब्बा खोला तो देखा कि पिज्जा में तो कीड़े रेंग रहे हैं. इनता ही नहीं जब रोहन और गौर देखा तो पिज्जा में कई कीड़े रेंगते हुए नजर आए. युवक ने इसका वीडियो भी बना लिया था.
ये भी पढें-'झूठ बोलने वाले को वोट क्यों?' CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर सोरेन-खरगे का पलटवार
दुकान ने बयान आया सामने
इस पूरे मामले में डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट के संचालक राज कुमार यादव का कहना है कि ये उनको फंसाने की साजिश है. पिज्जा में कीड़े निकलना संभव ही नहीं है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामला सामने आने के बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. इस घटना के बाद रोहन का कहना है कि पिज्जा खाना छोड़कर अपने घर का खाना खाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

MP News
MP News: बडे़ शौक से पिज्जा पैक कराकर घर ले गया युवक, जब डिब्बा खोला तो निकली ऐसी चीज कि उड़ गए होश