दिल्ली के कालकाजी इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने बुजुर्ग दंपति को उनके ही घर में बंधक बनाकर लूटपाट के मामले को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, बदमाश डिलीवरी ब्वॉय बनकर घर में घुसा था. दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद मामले में एक बदमाश मदनपुर खादर निवासी आशीष को गिरफ्तार किया है.
पार्सल देने के बहाने
पुलिस को 20 अप्रैल को नेहरू अपार्टमेंट्स से इस मामले की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता बुजुर्ग दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि आरोपी पार्सल देने के बहाने घर में घुसा और फिर चाकू और नकली बंदूक के बल पर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद 18 हजार नकद व गहने लूटकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी के पास से एक जोड़ी बालियां और सोने की एक अंगूठी के अलावा 4500 नकद और वारदात में इस्तेमाल बाइक व आरोपियों के पहने कपड़े मिले हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-पहलगाम हमले के बदले पानी की चोट, जानें क्या है सिंधु जल समझौता, अब बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान
पूछताछ में पता चला कि आरोपी बुजुर्ग के पड़ोस में चपरासी का काम करता था. उसे पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने बुजुर्ग दंपति को लूटने की साजिश रची क्योंकि वे अकेले रह रहे थे और उन्हें लूटना आसान लगा. उसने टेप से अपनी बाइक का नंबर छिपा दिया था, ताकी उसकी पहचान न की जा सके. वारदात के दौरान अपनी पहचान छिपाने और उंगलियों के निशान छोड़ने से बचने के लिए स्कार्फ और दस्ताने पहन रखे थे और साथ ही चेहरे पर मास्क लगा रखा था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi News: डिलीवरी ब्वॉय बनकर पार्सल देने पहुंचा बदमाश, बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटे गहने और कैश