Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है. जानकारी के मुताबिक मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में रविवार को संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा किए गए हमले में एक महिला की मौत वहीं चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया है कि उग्रवादियों ने पहाड़ी के ऊपर से कोत्रुक और पड़ोसी कडांगबांड निचले इलाके पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस तरह अचानक हुए हमले से इलाकों मे दहशत का महौल है. दरअसल मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह द्वारा कुकी-जो समुदाय के लिए अलग प्रशासन की मांग को खारिज करने के बाद यहां हिंसा शुरू हुई है. इस हिंसा के बाद से इम्फाल के बाहरी इलाके चारों तरफ सुरक्षा बलों की टीम तैनात हैं.
जानकारी ये भी सामने आ रही है कि इस हिंसा में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरी घटना दोपहर 2 बजे के आस-पास कांगपोकपी के नखुजंग गांव से कडंगबंद के पास हुई. वहीं स्थानीय लोगों ने का ये भी दावा है कि उग्रवादियों द्वारा ड्रोन से घरों पर बम भी गिराए गए हैं.
यह भी पढ़ें: 'शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपिए, वरना...', खालिदा जिया की पार्टी ने दिखाई भारत को आंख
दरअसल मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कुकी-जो समुदाय की अलग प्रशासन की मांग को खारिज करते हुए शांति का आश्वासन दिया था. साथ ही कहा था कि मुख्यमंत्री ने कहा कि इस राज्य को न ही तोड़ा जाएगा और न ही यहां अलग प्रशासन की अनुमति दी जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मणिपुर में इस वजह से फिर भड़की हिंसा, अंधाधुंध गोलीबारी में 1 महिला की मौत, 4 घायल