मेरठ में हुए खौफनाक हत्याकांड के दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल जेल में बंद हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मुस्कान गर्भवती है. इस खबर के बाद मंगलवार को पहली बार साहिल और मुस्कान की पेशी के दौरान मुलाकात हुई. ये पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई, जहां दोनों एक-दूसरे को देखकर भावुक हो गए. इस दौरान मुस्कान ने इशारों में खुद के गर्भवती होने की जानकारी साहिल को दी. हालांकि दोनों की बातचीत नहीं हो सकी, लेकिन साहिल की आंखें भर आई थीं. अब साहिल और मुस्कान दोनों ने प्राइवेट वकील की मांग की है.
प्राइवेट वकील की मांग
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में वर्चुअल पेशी के लिए कांन्फ्रेंसिंग रूम में जब दोनों लाए गए तो एक दूसरे को निहारते रहे और भावुक भी थे. दोनों माननीय न्यायालय के सामने एक दूसरे से कुछ बोल तो सकते नहीं थे. उन्होंने बताया कि सौरभ हत्याकांड में सलाखों के पीछे मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड ने मांग की है कि सरकारी वकील अब तक सिर्फ एक बार ही उनसे मिलने आईं हैं, ऐसे में वह निजी वकील करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-Greater Noida में एक ही मंडप में थी दो बहनों की शादी, दूल्हे नहीं थे पसंद, कर दिया ऐसा काम
जेल में रखा जा रहा है मुस्कान का ख्याल
कुछ दिनों पहले मुस्कान के गर्भवती होने की खबर मिली थी. उन्होंने बताया कि मुस्कान की सेहत सामान्य है और उसे डॉक्टर की निगरानी में विशेष देखभाल दी जा रही है. उसकी डाइट में केला, दूध, फल और जरूरी दवाएं शामिल की गई हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों की अगली पेशी 28 अप्रैल को होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Meerut Murder Case: मुस्कान को देख छलके साहिल के आंसू, गर्भवती होने के बाद पहली मुलाकात, इशारों में बताई ये बात