Saurabh Murder Case Update: मेरठ हत्याकांड अभी भी चर्चा में बना हुआ है. इस हत्याकांड में मुस्कान रस्तौगी ने अपनी पति सौरभ राजपूत की अपने लवर के साथ मिलकर हत्या कर दी थी और फिर सौरभ की बॉडी के कई हिस्सों में काटकर नीले ड्रम में पैक कर दिया था और उसमें फिर सीमेंट भर दिया. अब जब मुस्कान 20 दिन बाद जेल से बाहर आई तो शुक्रवार सुबह उसे कड़ी सुरक्षा के बीच लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसका अल्ट्रासाउंड किया गया. रिपोर्ट में पता चला कि मुस्कान 5 से 7 हफ्ते की प्रेग्नेंट है.
20 दिन है जेल में बंद
बता दें कि मुस्कान 19 मार्च से जेल में बंद हैं. मुस्कान आज करीब 20 दिन बाद जेल से बाहर आई है. हालांकि इससे पहले 2 अप्रैल को वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट पेशी के लिए बैरक से बाहर आई थी. इसी समय उसकी मुलाकात इस घटना के दूसरे आरोपी साहिल से हुई थी. साहिल को देखकर मुस्कान रो पड़ी थी. दोनों एक दूसरे से बात करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी. मुस्कान और साहिल एक ही बैरक में रहना चाहते थे.
यह भी पढ़ें - 356 लाइब्रेरी, 100 आंगनबाड़ी समेत वाराणसी को मिलेगी 3,884 करोड़ रुपए की सौगात, 50वें दौरे पर PM मोदी के खास प्लान
अब क्या मिलेगी जमानत
मुस्कान को जेल प्रशासन और पुलिस ने हाई अलर्ट पर मेडिकल कॉलेज लाया. ऐसा इसलिए कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो जैसा कि वकीलों द्वारा किए गए हमलों में देखा गया था. मेडिकल कॉलेज में मुस्कान का चेकअप करीब दो घंटे तक चला. दूसरी तरफ जैसे ही अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट मिली तो सब लोग चौंक गए. अभी बाकी रिपोर्ट आना बाकी हैं. लेकिन अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में आया कि मुस्कान प्रेग्नेंट हैं. भारतीय कानून के अनुसार गर्भवती महिला कैदियों को मानवीय आधार पर जमानत दी जा सकती है. लेकिन क्या अब सरकार उसे जमानत दे देगी. हालांकि कई ऐसे मामलो में कोर्ट ने राहत दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Saurabh Murder Case Update
Saurabh Murder Case News Update: 20 दिन बाद जेल से बाहर निकली मुस्कान बनने वाली है मां, मेडिकल चेकअप में हुए कई खुलासे