हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. साल 2011 से उसने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से लोन लेकर फ्रॉड करना शुरू किया था और साल 2018 में उसकी सारी चालाकी सामने आ गई. उसी साल वह भारत से भागने में कामयाब हो गया था. अब ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) की अपील पर बेल्जियम पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक, चोकसी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था तब उसे अरेस्ट किया गया. अब भारत सरकार की कोशिश उसे जल्द से जल्द देश वापस लाने की है. सूत्रों के मुताबिक, चोकसी की गिरफ्तारी में पीएम नरेंद्र मोदी और बेल्जियम के राजा फिलिप के बीच हुई बातचीत अहम मानी जा रही है. पिछले दिनों ही दोनों शीर्ष हस्तियों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी थी.

स्विट्जरलैंड भागने की तैयारी में था चोकसी 

सूत्रों के मुताबिक, मेहुल चोकसी को अरेस्ट करने के लिए सीबीआई और ईडी ने तीन महीने पहले ही बेल्जियम पुलिस से अपील की थी. बताया जा रहा है कि चोकसी ने बेल्जियम से स्विट्जरलैंड भागने की भी पूरी तैयारी कर ली थी. वह जल्द ही मेडिकल ग्राउंड पर स्विट्जरलैंड जाने वाला था. हालांकि, बेल्जियम पुलिस ने उसे अस्पताल से अरेस्ट कर लिया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चोकसी कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल आया था. सूत्रों के मुताबिक बेल्जियम के राजा फिलिप और पीएम नरेंद्र मोदी की बातचीत में मेहुल चोकसी का भी मुद्दा उठाया गया था.  


यह भी पढ़ें: PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भगोड़ा हीरा व्यापारी लाया जाएगा भारत


बेल्जियम में भी चोकसी ने फैलाया अपना कारोबार

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मेहुल चोकसी बेल्जियम में हीरे और जेवरात का कारोबार कर रहा था. बेल्जियम का हीरा उद्योग पूरी दुनिया में अपनी गुणवत्ता की वजह से जाना जाता है. बेल्जियम और भारत के बीच द्विपक्षीय समझौता है और ऐसे में उसके भारत प्रत्यर्पण में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. चोकसी की पत्नी बेल्जियम की नागरिक है और उसकी वजह से उसने वहां एफ कार्ड हासिल कर लिया था. पिछले कुछ सालों में उसने बेल्जियम में अपना बड़ा और मजबूत नेटवर्क भी बना लिया था. 


यह भी पढ़ें: मायावती-आकाश: बुआ-भतीजे के मान-मनौव्वल के बीच क्यों उछला अशोक सिद्धार्थ का नाम, जानें इनसे जुड़ी 5 बड़ी बातें  


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
mehul choksi arrest in belgium PM Modi phone call accused of fraud of rs 13 850 crore from pnb Know inside story
Short Title
पीएम मोदी का एक कॉल और भगोड़े मेहुल चोकसी की सारी होशियारी धरी रह गई, जानें गिरफ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mehul choksi arrest
Caption

मेहुल चौकसी अरेस्ट

Date updated
Date published
Home Title

पीएम मोदी का एक कॉल और भगोड़े मेहुल चोकसी की सारी होशियारी धरी रह गई, जानें गिरफ्तारी के पीछे की कहानी 
 

Word Count
406
Author Type
Author