मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां भोपाल के बैरसिया इलाके में एक लड़की ने अपने प्रेमी के कहने पर फोटोशूट के लिए फोटोग्राफर को बुलाया. इसके बाद जब फोटोग्राफर आ रहा था तो बॉयफ्रेंड ने घात लगाकर उसे रास्ते में लूट लिया. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है. साथ ही कपल और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दी जानकारी
जानकारी के अनुसार, बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को पीड़ित अजय कुशवाह ने पुलिस को सूचना दी कि उसे एक युवती ने कॉल कर बैरसिया में बर्थडे पार्टी में फोटो खींचने और वीडियो बनाने के लिए बुलाया था. शाम को जब फोटोग्राफर ने बैरसिया पहुंचकर युवती को कॉल किया तो उन लोगों ने की बाइक, कैमरे, मोबाइल और वीडियोग्राफी का सामान छीन लिया.
ये भी पढ़े-MP News: जिस बेटी को पलकों पर बिठाया, शादी से पहले पिता ने उसी को सुलाई मौत की नींद, वजह बनी ये बात
जांच में पुलिस को घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा नजर आया. जब पुलिस ने कैमरा खंगाला तो पूरा सच सामने आया. पुलिस ने कपल और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी अनिकेत ने बताया कि वह फोटोग्राफर बनना चाहता था, लेकिन उसके पास कैमरा खरीदने के लिए रुपये नहीं थे. उसने अपनी गर्लफ्रेंड को प्लान बताया, जिसे उसने मान लिया. प्लान के मुताबिक, लड़की ने फोटोग्राफर अजय को कॉल कर शूटिंग के लिए बैरसिया बुलाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
MP Crime: गर्लफ्रेंड ने कॉल कर शूटिंग के लिए बुलाया फोटोग्राफर, रास्ते में बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर लूटा