पहलगाम में हुए आतंकी हमले 28 लोगों की मौत हो गई. आतंकवादियों ने धर्म पूछकर लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इसके बाद से भारत सरकार एक्शन में नजर आ रही है. सरकार ने देश से सभी पाकस्तानी नागरिकों को बाहर जाने का आदेश दिया है. पुलिस लोगों को ढूंढकर बाहर निकाल रही है. लेकिन मध्य प्रदेश में पाकिस्तानी पिता और भारतीय माता के 9 बच्चों का एक अनोखा केस सामने आया है. अब अधिकारी भी नहीं समझ पा रहे हैं कि इन बच्चों का क्या किया जाए, उन्हें पाकिस्तान भेजा जाए या फिर देश में ही रहने दिया जाए.
अधिकारी ने दी जानकारी
एक एजेंसी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि वे एक पाकिस्तानी व्यक्ति के मामले में भी समाधान की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने भारतीय माताओं और पाकिस्तानी पिताओं से पैदा हुए 9 बच्चों के बारे में केंद्र से सलाह मांगी है. इनमें से चार बच्चे इंदौर में अपनी माताओं के पास हैं. जबकि तीन जबलपुर में और दो भोपाल में रह रहे हैं. केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार इन 9 बच्चों सहित मध्य प्रदेश के कुल 14 लोगों को देश छोड़ना था. हालांकि इनमें से तीन भारत छोड़कर पाकिस्तान पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें-भारत में अवैध तरीके से रह रही थी पाकिस्तानी महिला, फेक डाक्यूमेंट्स से मिली सरकारी नौकरी, अब फरार
भारत देश छोड़ने का अल्टीमेटम
आपको बता दें कि केंद्र ने सोमवार को कहा कि जो भी पाकिस्तानी निर्धारित समय सीमा के अनुसार भारत छोड़कर नहीं जाते हैं, उसे गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा. ऐसे में इन्हें तीन साल तक की जेल या अधिकतम 3 लाख रुपये का जुर्माना या दोनों का सामना करना पड़ सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

MP News: पाकिस्तानी पिता-भारतीय मां और 9 बच्चे, पाक के लोगों को ढूंढने के अभियान में सामने आया अनोखा केस