भारत समेत दुनिया भर अपना नाम ऊंचा करने वाले व्यापारी मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता. रिलाइंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का आलीशान घर एंटीलिया एक 27 मंजिला गगनचुंबी इमारत है. ऐसा कहा जाता है कि इस इमारत में एक भी एसी नहीं है. अगर ये सच है तो फिर मुंबई स्थित अंबानी का घर Antilia ठंडा कैसे रहता है. इतना ही नहीं इसमें जिम, स्पा, निजी थिएटर, टेरेस गार्डन, स्विमिंग पूल, कई हेलीपैड, एक स्नो रूम के अलावा एक मंदिर और हेल्थ केयर सुविधाएं सहित सभी बेहतरीन विलासिताएं हैं.
Environment-friendly है इमारत का डिजाइन
एंटीलिया का डिज़ाइन environment-friendly यानी पर्यावरण के अनुकूल है. इस इमारत में खास तरह का वेंटिलेशन और एयर फ्लो प्रणाली बनाई गई है. ये घर को स्वाभाविक रुप से ठंडा रखती हैं. एंटीलिया में आधुनिक “Energy-efficient air circulation system” भी काम करता है. इस टेक्नोलॉजी की वजह से घर में ठंडी हवा खुद-ब-खुद घूमती हती है और गर्मी अंदर नहीं घुस पाती.
हर मंजिल पर बना है एक गार्डन
इस घर में इस तरह के हीट- रेजिस्टेंट ग्लास और मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो कि सूरज की गर्मी को अंदर आने ही नहीं देता. इसकी हर मंजिल पर बड़े-बड़े गार्डन और टेरेसेस बने हुए है जो कि घर को न सिर्फ ठंडा बल्कि सुंदर भी लगते हैं. ये गार्डन एक प्राकृतिक एयर कंडीशनर का काम करते हैं. एंटीलिया की छत पर 3 हेलिपैड हैं. मुकेश अंबानी या उनके मेहमान सीधे हेलिकॉप्टर से उतर सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो एंटीलिया को 2 बिलियन डॉलर (लगभग 15,000 करोड़ रुपये) को बनाने में इतना खर्चा आया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

mukesh ambani antilia
बिना AC के ही एकदम चिल्ड रहता है Mukesh Ambani का घर Antilia, जानें क्या है इसके पीछे की वजह