वक्फ बिल के विरोध में मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिले में हुई हिंसा पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दंगाइयों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कुछ लोग लातों के भूत होते हैं और वे लोग बातों से नहीं मानते हैं. उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में हुई हिंसा पर कांग्रेस और समाजवादी दल बिल्कुल खामोश है. दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए यूपी के सीएम ने कहा, 'दंगाई डंडे से ही मानेंगे. जिन लोगों को बांग्लादेश पसंद है वो बांग्लादेश चले जाएं.' बंगाल हिंसा के लिए टीएमसी सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से मुर्शिदाबाद जल रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार वोटों के तुष्टिकरण के लिए खामोश है. 

ममता बनर्जी सरकार पर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी और टीएमसी सरकार पर भी बड़ा हमला बोला है. सीएम ने कहा, 'आज बंगाल जल रहा है, लेकिन सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दे दी गई है. बंगाल की मुख्यमंत्री दंगाइयों को शांतिदूत बताती हैं. कुछ लोग लातों के भूत होते हैं और ये बातों से नहीं मान सकते हैं. एक हफ्ते से मुर्शिदाबाद जल रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार मौन है. ऐसी अराजकता स्वीकार नहीं की जा सकती है. इस पर रोक लगनी ही चाहिए.'


यह भी पढ़ें: कौन हैं गुना एसपी Sanjeev Kumar Sinha, जिन्होंने हनुमान जयंती पर हुए बवाल के बाद मोर्चा संभाला


उत्तर प्रदेश के सीएम ने न्यायालय की तारीफ करते हुए कहा कि मैं न्यायपालिका को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा के लिए बंगाल में पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात करने की अनुमति दी है. बंगाल में हिंदू असुरक्षित हैं और उन्हें पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सीएम योगी ने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी सब मौन हैं. बंगाल में हिंदुओं के पलायन का मुद्दा प्रदेश बीजेपी के नेताओं ने भी प्रमुखता से उठाया है.   

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Murshidabad Violence CM Yogi Adityanath slams tmc mamata banerjee says laton ke bhut baton se nahi mante bjp
Short Title
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम योगी की हुंकार, 'लातों के भूत बा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CM Yogi Adityanath
Caption

मुर्शिदाबाद हिंसा पर भड़के सीएम योगी

Date updated
Date published
Home Title

Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम योगी की हुंकार, 'लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं'

Word Count
359
Author Type
Author