Muskaan Part 2 case Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ से मुस्कान पार्ट 2 केस सामने आया है. यहां रविता नाम की महिला ने अपने ही पति की मौत का ऐसा कांड रचा कि नीले ड्रम वाली बात पुरानी होने लगी. इस बार महिला ने ड्रम नहीं खरीदा बल्कि सांप खरीदा. महिला ने हजार रुपये का सांप खरीदा और पति की लाश के पास रखा दिया. हत्या की गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुलझी. 

ताजा मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकपरपुर सादात गांव का है. यहां रहने वाला अमित मजदूर था. उसकी शादी को आठ साल हो गए थे. इसके अलावा उसके तीन बच्चे भी थे. अमित की पत्नी रविता की दोस्ती अमित के ही दोस्त से बढ़ने लगी. अमित ने जब इस दोस्ती का विरोध किया तो दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे. रविता ने प्रेमी को पाने के लिए पति को ही मौत के घाट उतारने की सोची.

नीला ड्रम नहीं, सांप को बनाया सहारा

इस बार रविता ने मुस्कान की तरह नीला ड्रम नहीं खरीदा और न ही शव के टुकड़े किए बल्कि उसने हजार रुपये में एक सांप खरीदा. एक दिन जब पूरा परिवार गांव से बाहर घूमने गया तो रविता ने रास्ते में अपने प्रेमी को फोन किया और कहा कि आज रात को काम हो जाएगा सांप तैयार रखना. इसी रात को प्रेमी चुपचाप रविता घर में आ गया और दोनों ने मिलकर अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को चारपाई पर लिटाकर उसके पास एक सांप रख दिया.


सुबह पूरे घर में हड़कंप मच गया कि अमित को सांप ने काट लिया है. हाालंकि, जब शव का पोस्टमार्टम किया गया तो खुलासा कुछ और ही हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सांप ने काटा ही नहीं बल्कि अमित की गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने मामले में एक्शन लिया. एसपी देहात राकेश कुमार के मुताबिक, जब पुलिस ने जांच शुरू की तो हर एंगल से सवाल-जवाब किए गए. 

पुलिस ने जब पूछताछ की तो रविता ने सच्चाई का खुलासा किया. रविता ने बताया कि उसने और उसके प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की है. दोनों साथ रहना चाहते थे. अब पुलिस ने रविता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. 


यह भी पढ़ें - Meerut Murder Case: मुस्कान को देख छलके साहिल के आंसू, गर्भवती होने के बाद पहली मुलाकात, इशारों में बताई ये बात


 

क्या है मुस्कान केस

मेरठ में सौरभ नाम के शख्स की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान कर दी थी. महिला ने हत्या करने के बाद पति की लाश के टुकड़े करके नीले ड्रम में भर दिए थे. महिला ने ये कांड अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर किया था. अब दोनों जेल में बंद हैं. 


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Muskaan Part 2 in Meerut woman planned snake incident to kill her husband this time a man life was taken like this not a blue drum
Short Title
मेरठ में मुस्कान पार्ट 2, महिला ने पति की हत्या के लिए रचा 'सांप कांड'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मेरठ
Date updated
Date published
Home Title

मेरठ में मुस्कान पार्ट 2, महिला ने पति की हत्या के लिए रचा 'सांप कांड', नीला ड्रम नहीं इस बार ऐसे ली गई शख्स की जान

Word Count
468
Author Type
Author