मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड (Saurabh Murder Case) में आरोपी मुस्कान रस्तोगी को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. मुस्कान की हालिया मेडिकल रिपोर्ट में प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की गई है. उसे 6 हफ्तों का गर्भ है. अब जेल मैन्युअल के मुताबिक उसे गर्भवती महिलाओं वाले बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके अलावा, उसे गर्भवती होने की वजह से विशेष डाइट दी जाएगी और समय-समय पर मेडिकल चेकअप भी होगा. मुस्कान पर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या करने का आरोप है. मर्डर करने के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश गए थे और वहीं जाकर शादी भी कर ली थी. सौरभ के परिवार ने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है और कहा है कि अगर बच्चा सौरभ का है, तो उसे अपनाने के लिए तैयार हैं. 

जेल में मुस्कान को दी जाएंगी कई सुविधाएं 

भारतीय न्याय संहिता के मुताबिक, गर्भवती महिलाओं को जेल के अंदर खास सुविधाएं देने का प्रावधान है. सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान को भी गर्भवती होने की वजह से कई सुविधाएं मिलेंगी. मेरठ जेल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उसे अलग बैरक में शिफ्ट किया गया है, जहां सिर्फ गर्भवती महिलाएं ही हैं. गर्भवती महिलाओं के लिए तय ड़ाइट उसे मिलेगी जिसमें जच्चा-बच्चा के पोषण का पूरा ध्यान रखा जाता है. इसके अलावा, जेल में डॉक्टर मुस्कान के स्वास्थ्य का भी परीक्षण करेंगे. जेल अधीक्षक ने बताया कि अल्ट्रासाउंड में मुस्कान की प्रेग्नेंसी कन्फर्म हो गई है. उसे 4 से 6 हफ्तों का गर्भ है. जेल में गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य का मानवीय आधार पर ध्यान रखा जाता है. 


यह भी पढ़ें: Mandi Accident: दिल्ली से कसोल जा रही बस पहाड़ी से टकराई, 31 लोग घायल, 8 की हालत गंभीर  


सौरभ के परिवार ने की DNA टेस्ट की मांग 

सौरभ की हत्या का आरोप मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर है. दोनों पर शव को चार टुकड़ों में काटकर एक नीले रंग के ड्रम में डालने का भी आरोप है. पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है. सौरभ और मुस्कान की एक 5 साल की बेटी है जो फिलहाल अपने नाना-नानी के साथ रहती है. इस बीच सौरभ के परिवार ने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर यह बच्चा सौरभ का है, तो वह खुशी खुशी उसे पालने के लिए तैयार हैं.


यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे सामने आया बांग्लादेश कनेक्शन, पिता-पुत्र समेत 3 की मौत पर स्थानीय लोगों ने किया चौंकाने वाला खुलासा  


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
muskan rastogi shifted to special barrack After pregnancy report in meerut jail given special treatment saurabh murder case
Short Title
पति की हत्या की आरोपी Muskan Rastogi को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट, जानें अलग बैरक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Muskan Rastogi
Caption

मुस्कान को जेल में मिलेगी खास सुविधाएं

Date updated
Date published
Home Title

पति की हत्या की आरोपी Muskan Rastogi को जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट, अलग बैरक से लेकर मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

Word Count
436
Author Type
Author