मुंबई 2008 धमाकों (Mumbai Attack) के गुनहगारों में से एक तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ जारी है. जांच एजेंसी पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से राणा के संबंधों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा, मुंबई धमाकों से पहले दुबई में बैठे अनजान हैंडलर के बारे में भी राणा से सवाल किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को पूछताछ में कुछ अहम जानकारी हाथ भी लगी है. मुंबई धमाकों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की भूमिका से जुड़े सवाल भी किए गए हैं. तहव्वुर राणा से अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने पहले पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने पूछताछ में मिली अहम जानकारी भारतीय जांच एजेंसियों के साथ शेयर की हैं.
कौन है मिस्टर B, जांच एजेंसी लगा रही पता
एनआईए सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तहव्वुर राणा ने मुंबई धमाकों के एक और दोषी डेविड हेडली के साथ बातचीत और संपर्क की बात कबूल की है. हेडली से हुई बातचीत की पुष्टि के लिए तहव्वुर राणा के आवाज का सैंपल भी लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि राणा ने ही डेविड हेडली के 2006 में भारत आने पर ठहरने का इंतजाम किया था. इसके अलावा, हेडली को रिसीव करने वाले शख्स को सभी जरूरी निर्देश भी राणा ने ही दिए थे. इस शख्स के लिए मिस्टर बी का इस्तेमाल किया गया है. अब जांच एजेंसी इस गुमनाम मिस्टर बी को ढूंढ़ने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भगोड़ा हीरा व्यापारी लाया जाएगा भारत
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, तहव्वुर राणा मूल रूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है. उसके गांव का नाम चिचबुतनी है. सूत्रों के मुताबिक, राणा जिसके लिए मिस्टर बी का इस्तेमाल कर रहा है जांच एजेंसी उसके साथ आमना-सामना करवाकर पूछताछ कर सकती है. अब तक की जानकारी में सामने आया है कि राणा खुद एक पेशेवर मनोचिकित्सक है और उसने पाकिस्तान की सेना के मेडिकल कोर में अपनी सेवाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें: मायावती-आकाश: बुआ-भतीजे के मान-मनौव्वल के बीच क्यों उछला अशोक सिद्धार्थ का नाम, जानें इनसे जुड़ी 5 बड़ी बातें
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

तहव्वुर राणा से पूछताछ
Tahawwur Rana से NIA की पूछताछ जारी, दुबई में बैठे मास्टरमाइंड और ISI के बारे में जांच एजेंसी ने दागे अहम सवाल